अलीगढ़: हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में एक युवक सड़क से गुजर रहे कांवड़ियों को खुलेआम बीयर के कैन बांटता हुआ साफ नजर आ रहा है. हर कांवड़िए को बीयर का कैन देने के बाद युवक पैर छूता हुआ भी नजर आ रहा है. पता चला है कि वीडियो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में क्वार्सी थाना इलाके के रामघाट रोड के किशनपुर चौराहे के पास का है. यहां पर गुरुवार देर शाम युवक हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ करने वाला कृत्य कर रहा था.
वीडियो में शहर के दूरदराज क्षेत्रों से कावड़ लेकर राजघाट जा रहे श्रद्धालुओं को एक युवक बीयर का कैन बांटता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में कुछ कावड़िए के हाथों से बीयर लेते हुए भी नजर आ रहे हैं. कुछ स्थानीय लोग बीयर बांटने का विरोध करते हुए भी नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. पुलिस के अनुसार वीडियो गुरुवार की शाम का है. एक्साइज विभाग ने भी दुकानदार पर कार्रवाई की है कि इतनी मात्रा में बीयर एक साथ कैसे बेच दी गई. साथ ही जो व्यक्ति बीयर बांटते हुए दिखाई दे रहा है, उसके खिलाफ थाना क्वार्सी में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने एक बाइक और 14 कैन बीयर भी मौके से जब्त की है. पुलिस मोटरसाइकिल के मालिक की तलाश में जुट गई है.
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि युवक शाम को आया और बीयर के कैन कांवड़ियों को बांटने लगा. इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो वह मौके से चला गया है. वीडियो वायरल होने पर करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौहान ने पुलिस से कहा है कि जल्द से जल्द आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. उनका कहना है कि पुलिस इस युवक की गहनता से जांच करे और उसे जेल भेजकर सख्त से सख्त कार्रवाई करे.
घटना को लेकर सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि रामघाट रोड पर कांवड़ियों को बीयर बांटने का वीडियो वायरल हुआ है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई की है. घटना को लेकर एक्साइज डिपार्टमेंट ने भी कार्रवाई की है. स्थानीय दुकानदार के खिलाफ एक्शन लिया गया है. आखिर इतनी मात्रा में बीयर कैसे बेच दी गई. घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मोटरसाइकिल और 14 कैन बीयर बरामद की है. पुलिस मोटरसाइकिल के मालिक का पता लगाने का प्रयास भी कर रही है. सिविल लाइन क्षेत्रधिकारी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः बोरे में लिपटा मिला नवजात शिशु, लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती