ETV Bharat / bharat

BBNL ने 14 सितंबर तक बढ़ाई भारतनेट परियोजना की बोली की तारीख

author img

By

Published : Aug 31, 2021, 5:58 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की भारत ब्रॉडबैंक नेटवर्क लि. ( Bharat Broadband Network Limited - BBNL ) ने 19,041 करोड़ रुपये की भारतनेट ब्रॉडबैंड परियोजना के लिए बोली की तारीख बढ़ाकर 14 सितंबर कर दी. पढ़ें पूरी खबर...

BBNL ने 14 सितंबर तक बढ़ाई भारतनेट परियोजना की बोली की तारीख
BBNL ने 14 सितंबर तक बढ़ाई भारतनेट परियोजना की बोली की तारीख

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की भारत ब्रॉडबैंक नेटवर्क लि. ( Bharat Broadband Network Limited - BBNL ) ने 19,041 करोड़ रुपये की भारतनेट ब्रॉडबैंड परियोजना के लिए बोली की तारीख बढ़ाकर 14 सितंबर कर दी. संभावित बोलीदाताओं ने इस परियोजनाओं को लेकर 2,000 से अधिक पूछताछ की हैं, जिसके बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है.

दूरसंचार विभाग भी करेगा जांच-परख

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि बोली की तारीख को संभवत: और आगे बढ़ाना पड़ सकता है क्योंकि परियोजना को लेकर जो पूछताछ की गई है उनकी दूरसंचार विभाग भी जांच-परख करेगा. इस पूरी प्रक्रिया में कुछ सप्ताह का समय लग सकता है.

भारतनेट के विकास के लिए वैश्विक बोलियां

BBNL द्वारा प्रकाशित सूचना के अनुसार, परियोजना के लिए बोली की तारीख को 24 अगस्त से बढ़ाकर 14 सितंबर किया गया है. BBNL ने सार्वजनिक-निजी-भागीदारी में भारतनेट के विकास के लिए वैश्विक बोलियां आमंत्रित की थीं. इसमें सृजन से लेकर अद्यतन, परिचालन, रखरखाव और इस्तेमाल शामिल है.

VGF के लिए 19,041 करोड़

यह बोली 16 राज्यों में नौ अलग-अलग पैकेज के लिए मांगी गई थी. इसमें रियायत की अवधि 30 साल है. सरकार ने इस परियोजना के व्यवहार्यता अंतर वित्तपोषण ( Viability Gap Fund ) के लिए 19,041 करोड़ रुपये की राशि रखी है.

पढ़ें : हाइड्रोजन मिश्रण पायलट परियोजना के लिए एनटीपीसी ने मांगे वैश्विक रुचि पत्र

परियोजना के तहत सरकार का लक्ष्य केरल, कर्नाटक, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश के 3.61 लाख गांवों (ग्राम पंचायतों सहित) तक भारतनेट पहुंचाने का है.

(पीटीआई-भाषा)

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की भारत ब्रॉडबैंक नेटवर्क लि. ( Bharat Broadband Network Limited - BBNL ) ने 19,041 करोड़ रुपये की भारतनेट ब्रॉडबैंड परियोजना के लिए बोली की तारीख बढ़ाकर 14 सितंबर कर दी. संभावित बोलीदाताओं ने इस परियोजनाओं को लेकर 2,000 से अधिक पूछताछ की हैं, जिसके बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है.

दूरसंचार विभाग भी करेगा जांच-परख

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि बोली की तारीख को संभवत: और आगे बढ़ाना पड़ सकता है क्योंकि परियोजना को लेकर जो पूछताछ की गई है उनकी दूरसंचार विभाग भी जांच-परख करेगा. इस पूरी प्रक्रिया में कुछ सप्ताह का समय लग सकता है.

भारतनेट के विकास के लिए वैश्विक बोलियां

BBNL द्वारा प्रकाशित सूचना के अनुसार, परियोजना के लिए बोली की तारीख को 24 अगस्त से बढ़ाकर 14 सितंबर किया गया है. BBNL ने सार्वजनिक-निजी-भागीदारी में भारतनेट के विकास के लिए वैश्विक बोलियां आमंत्रित की थीं. इसमें सृजन से लेकर अद्यतन, परिचालन, रखरखाव और इस्तेमाल शामिल है.

VGF के लिए 19,041 करोड़

यह बोली 16 राज्यों में नौ अलग-अलग पैकेज के लिए मांगी गई थी. इसमें रियायत की अवधि 30 साल है. सरकार ने इस परियोजना के व्यवहार्यता अंतर वित्तपोषण ( Viability Gap Fund ) के लिए 19,041 करोड़ रुपये की राशि रखी है.

पढ़ें : हाइड्रोजन मिश्रण पायलट परियोजना के लिए एनटीपीसी ने मांगे वैश्विक रुचि पत्र

परियोजना के तहत सरकार का लक्ष्य केरल, कर्नाटक, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश के 3.61 लाख गांवों (ग्राम पंचायतों सहित) तक भारतनेट पहुंचाने का है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.