प्रयागराजः प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद और उसके गैंग से जुड़े ऑडियो, वीडियो और फोटो वॉयरल हो रहे हैं. रविवार को एक धमकी देने वाला ऑडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ. वायरल ऑडियो 2016 का बताया जा रहा है, जिसमें अतीक अहमद के द्वारा अशरफ हरवारा नाम के युवक को धमकाया जा रहा है. फिलहाल अतीक अहमद गुजरात की जेल में बंद हैं. हालांकि ईटीवी भारत वॉयरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
उमेश पाल की हत्या के बाद से अतीक अहमद और उसके गैंग से जुड़े लोगों के कई तरह के ऑडियो और वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं. माफिया अतीक अहमद उसके बेटे भाई पत्नी से जुड़े कई तरह की फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो इन दिनों वायरल हो रहे है. इसी कड़ी में रविवार को बाहुबली अतीक अहमद का एक ऐसा ऑडियो वायरल हुआ जिसमें वह अशरफ हरवारा को कॉल करके धमका रहा है.
वायरल ऑडियो में अतीक अपने एक करीबी कुद्दूस को परेशान करने का आरोप अशरफ पर लगाते हुए उसे धमकाया है. इसके साथ ही अतीक अहमद ने धमकाया की अगर अशरफ ने दोबारा कुद्दूस को परेशान किया तो अतीक अपने गुर्गों से उसको उसके हरवारा स्थित घर पर ही पिटवायेगा. इसके साथ ही उसे उसे मरियाडीह इलाके में ले जाकर भी पिटवाएगा. इतना ही नहीं अतीक अहमद ने फोन पर अशरफ हरवारा को सड़क पर भी सरेआम पीटकर बेइज्जत करने की भी धमकी दी. वायरल ऑडियो मई 2016 का बताया जा रहा है.
अतीक अहमद की रसूख का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है.फोन पर धमकाने के बाद अशरफ को घेरकर अतीक के लोगों ने अगवा करने की कोशिश की और धमकियां भी दी थी. अशरफ हरवारा का आरोप है कि मई 2016 की इन वारदातों के बाद थाने में शिकायत करने के बावजूद उसका केस दर्ज नहीं हुआ. इसके बाद साल 2017 में यूपी में सत्ता बदली तो योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद अशरफ हरवारा के पिता ने अतीक अहमद के साथ ही कुद्दूस और राजेश कुमार सिंह के खिलाफ भी मुदकमा दर्ज करवाया था.
यह भी पढे़ं:Ateek Ahmed की पत्नी पर 25 हजार का इनाम घोषित, उमेश पाल हत्याकांड में दर्ज है मुकदमा