ETV Bharat / bharat

आखिर पुलिस के किस अफसर से अशरफ को एनकाउंटर का खौफ, निपटाने की किसने दी धमकी - बरेली जेल की न्यूज

अतीक अहमद के भाई अशरफ को आखिर किस पुलिस अधिकारी का डर सता है. आखिर इसकी वजह क्या है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 4:50 PM IST

प्रयागराजः बाहुबली अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ को अपनी मौत का डर सता रहा है. जिस अशरफ के नाम से प्रयागराज ही नहीं आसपास के जिलों के लोग खौफ खाते थे उसी माफिया अशरफ ने 28 मार्च को बयान दिया था कि उसे पुलिस के बड़े अधिकारी ने दो हफ्ते में निपटाने की धमकी दी है. इससे पहले अशरफ की पत्नी जैनब और बहन आयशा नूरी ने पुलिस के दो बड़े अफसरों पर एनकाउंटर में मारने का आरोप लगाया था.

प्रयागराज के माफिया बंधु अतीक अहमद और ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ दो ऐसे नाम हैं जिनको देखकर भी लोग कांप जाते थे. अब इन माफियाओं को खुद की मौत का डर सता रहा है. एक तरफ अतीक अहमद अपनी जान का खतरा बता रहा हैं तो वहीं दूसरी तरफ अशरफ भी अपनी जान का खतरा बताने लगा है.

अशरफ ने 28 मार्च को जेल के जाते समय मीडिया में बयान दिया था कि प्रयागराज में उसे जान से मारने की धमकी दी गयी है. उसने कहाकि पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने उसको खत्म करने की धमकी दी है. उसका आरोप है कि जब उसे प्रयागराज में दो दिन के लिए लाया गया उसी दौरान पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने कहा है कि दो हफ्ते में फिर से जेल से लाकर तुमको निपटा दिया जाएगा.

हालांकि किस अफसर ने अशरफ को यह धमकी दी है इस बारे में अशरफ ने नहीं बताया. उसका कहना है कि उसने पुलिस के उस बड़े अधिकारी का नाम लेटर में लिख दिया है जो उसके मरने के बाद चीफ जस्टिस और मुख्यमंत्री के साथ ही देश के सर्वोच्च पदों पर बैठे लोगों तक पहुंच जाएगा.

हालांकि अशरफ के इस दावे के बाद भी मीडिया ने उससे अधिकारी का नाम पूछा जिससे अशरफ डरा हुआ है. बार-बार पूछने के बाद भी अशरफ ने उस अफसर का नाम नहीं बताया जिससे वो डरा हुआ है. ऐसा कौन अफसर है जिसने उसे निपटाने की धमकी दी है लेकिन तमाम कोशिश के बावजूद भी अशरफ ने उस पुलिस अधिकारी का नाम नहीं बताया.

अशरफ की पत्नी और बहन ने लगाया आरोप
उमेश पाल की हत्या के बाद अशरफ की पत्नी जैनब ने प्रेस कॉफ्रेंस करके पुलिस के दो अफसरों पर आरोप लगाया था कि वो उसके पति को एनकाउंटर के नाम पर मार देंगे. इसके साथ ही अतीक और अशरफ की बहन आयशा भी उस प्रेस कॉफ्रेंस में थी और उसने एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा का नाम लेकर आरोप लगाया कि ये दोनों अफसर मिलकर अतीक व अशरफ को एनकाउंटर के नाम पर मार देंगे या गाड़ी पलटने के नाम पर हत्या करवा देंगे.

कौन हो सकता है अशरफ को डराने वाला अफसर
सूत्रों की माने तो बाहुबली अतीक अहमद के जुर्म के साम्राज्य को संभालने वाला ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ को पुलिस के अफसर से मौत का डर सता रहा है.पुलिस के उस अधिकारी से अशरफ को इतना खौफ है कि वो उस पुलिस अधिकारी का नाम भी लेने से घबरा रहा है. कहा यह भी जा रहा है कि अशरफ की पत्नी ने आईजी एसटीएफ और पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा पर एनकाउंटर में मारने का आरोप लगाया था लेकिन कहा यह भी जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद सरकार ने एसटीएफ में तेज तर्रार आईपीएस अधिकरी अनंत देव को भी अटैच कर दिया है.

अनंत देव वही अधिकारी हैं जिनको विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद कानपुर से हटाया गया था. उमेश पाल हत्याकांड के बाद प्रयागराज में तैनात रेलवे आईजी अनंत देव को उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को पकड़ने के लिए एसटीएफ से अटैच कर दिया गया है.ऐसे में हो सकता है कि अशरफ एसटीएफ से अनंत देव को अटैच करने के बाद से डर गया हो लेकिन अतीक और अशरफ को जानने वाले बताते है कि माफिया बंधुओं ने जान बूझ कर पुलिस से डर की चर्चा फैलायी है. इससे जेल से आने-जाने के दौरान पुलिस उनकी पूरी तरह से सुरक्षा करे.साथ ही मीडिया का ध्यान भी उनकी तरफ बना रहे.

ये भी पढ़ेंः काशी में बीते पांच सालों में 44 बालिका वधू बचाई गईं, ऐसे आया बदलाव

प्रयागराजः बाहुबली अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ को अपनी मौत का डर सता रहा है. जिस अशरफ के नाम से प्रयागराज ही नहीं आसपास के जिलों के लोग खौफ खाते थे उसी माफिया अशरफ ने 28 मार्च को बयान दिया था कि उसे पुलिस के बड़े अधिकारी ने दो हफ्ते में निपटाने की धमकी दी है. इससे पहले अशरफ की पत्नी जैनब और बहन आयशा नूरी ने पुलिस के दो बड़े अफसरों पर एनकाउंटर में मारने का आरोप लगाया था.

प्रयागराज के माफिया बंधु अतीक अहमद और ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ दो ऐसे नाम हैं जिनको देखकर भी लोग कांप जाते थे. अब इन माफियाओं को खुद की मौत का डर सता रहा है. एक तरफ अतीक अहमद अपनी जान का खतरा बता रहा हैं तो वहीं दूसरी तरफ अशरफ भी अपनी जान का खतरा बताने लगा है.

अशरफ ने 28 मार्च को जेल के जाते समय मीडिया में बयान दिया था कि प्रयागराज में उसे जान से मारने की धमकी दी गयी है. उसने कहाकि पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने उसको खत्म करने की धमकी दी है. उसका आरोप है कि जब उसे प्रयागराज में दो दिन के लिए लाया गया उसी दौरान पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने कहा है कि दो हफ्ते में फिर से जेल से लाकर तुमको निपटा दिया जाएगा.

हालांकि किस अफसर ने अशरफ को यह धमकी दी है इस बारे में अशरफ ने नहीं बताया. उसका कहना है कि उसने पुलिस के उस बड़े अधिकारी का नाम लेटर में लिख दिया है जो उसके मरने के बाद चीफ जस्टिस और मुख्यमंत्री के साथ ही देश के सर्वोच्च पदों पर बैठे लोगों तक पहुंच जाएगा.

हालांकि अशरफ के इस दावे के बाद भी मीडिया ने उससे अधिकारी का नाम पूछा जिससे अशरफ डरा हुआ है. बार-बार पूछने के बाद भी अशरफ ने उस अफसर का नाम नहीं बताया जिससे वो डरा हुआ है. ऐसा कौन अफसर है जिसने उसे निपटाने की धमकी दी है लेकिन तमाम कोशिश के बावजूद भी अशरफ ने उस पुलिस अधिकारी का नाम नहीं बताया.

अशरफ की पत्नी और बहन ने लगाया आरोप
उमेश पाल की हत्या के बाद अशरफ की पत्नी जैनब ने प्रेस कॉफ्रेंस करके पुलिस के दो अफसरों पर आरोप लगाया था कि वो उसके पति को एनकाउंटर के नाम पर मार देंगे. इसके साथ ही अतीक और अशरफ की बहन आयशा भी उस प्रेस कॉफ्रेंस में थी और उसने एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा का नाम लेकर आरोप लगाया कि ये दोनों अफसर मिलकर अतीक व अशरफ को एनकाउंटर के नाम पर मार देंगे या गाड़ी पलटने के नाम पर हत्या करवा देंगे.

कौन हो सकता है अशरफ को डराने वाला अफसर
सूत्रों की माने तो बाहुबली अतीक अहमद के जुर्म के साम्राज्य को संभालने वाला ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ को पुलिस के अफसर से मौत का डर सता रहा है.पुलिस के उस अधिकारी से अशरफ को इतना खौफ है कि वो उस पुलिस अधिकारी का नाम भी लेने से घबरा रहा है. कहा यह भी जा रहा है कि अशरफ की पत्नी ने आईजी एसटीएफ और पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा पर एनकाउंटर में मारने का आरोप लगाया था लेकिन कहा यह भी जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद सरकार ने एसटीएफ में तेज तर्रार आईपीएस अधिकरी अनंत देव को भी अटैच कर दिया है.

अनंत देव वही अधिकारी हैं जिनको विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद कानपुर से हटाया गया था. उमेश पाल हत्याकांड के बाद प्रयागराज में तैनात रेलवे आईजी अनंत देव को उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को पकड़ने के लिए एसटीएफ से अटैच कर दिया गया है.ऐसे में हो सकता है कि अशरफ एसटीएफ से अनंत देव को अटैच करने के बाद से डर गया हो लेकिन अतीक और अशरफ को जानने वाले बताते है कि माफिया बंधुओं ने जान बूझ कर पुलिस से डर की चर्चा फैलायी है. इससे जेल से आने-जाने के दौरान पुलिस उनकी पूरी तरह से सुरक्षा करे.साथ ही मीडिया का ध्यान भी उनकी तरफ बना रहे.

ये भी पढ़ेंः काशी में बीते पांच सालों में 44 बालिका वधू बचाई गईं, ऐसे आया बदलाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.