हैदराबाद : कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को लेकर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म ने पांच दिन में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फिल्म की तारीफ कर चुके हैं, लेकिन इसका विरोध भी शुरू हो गया. असम के सांसद बदरुद्दीन अजमल ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है.
धुबरी से एआईयूडीएफ के सांसद बदरुद्दीन अजमल ने ट्वीट किया कि 'मैंने The Kashmir Files नहीं देखी है. केंद्र सरकार और असम सरकार को इस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए क्योंकि इससे सांप्रदायिक तनाव होगा. आज के भारत में स्थिति एक जैसी नहीं... कश्मीर से परे कई घटनाएं हुईं, जिनमें असम में नेल्ली की घटना भी शामिल है, लेकिन उन पर कोई फिल्म नहीं बनी. बदरुद्दीन ने कहा कि देश में अलग तरह का माहौल बनाया जा रहा है.
सीएम फिल्म देखने के लिए कर चुके हैं आधे दिन के अवकाश की घोषणा
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा इस फिल्म को देखने के लिए सरकारी कर्मचारियों को आधे दिन के अवकाश की घोषणा कर चुके हैं. सीएम ने ट्वीट किया कि यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे सरकारी कर्मचारी #TheKashmirFiles देखने के लिए आधे दिन के विशेष अवकाश के हकदार होंगे. उन्हें केवल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करना होगा और अगले दिन टिकट जमा करना होगा.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह भी स्पष्ट करना चाहूंगा कि चूंकि असम में कोई मनोरंजन कर नहीं है, इसलिए इसमें छूट का कोई मतलब नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों का नरसंहार और उनका पलायन मानवता पर एक धब्बा है.
पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर फायर निकली 'द कश्मीर फाइल्स', 5 दिन में 50 करोड़ के पार पहुंची कमाई