अमरावती : आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के मछलीपट्टनम में नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी व्यक्ति पीड़ित किशोरी की मां के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था. वह पिछले 10 महीने से नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर रहा था. इस दौरान किशोरी गर्भवती हो गई और उनसे एक बच्चे को जन्म दिया.
बीते दिनों लड़की की तबीयत बिगड़ गई और उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद किशोरी के साथ दरिंदगी की घटना का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है, जो टैक्सी चालक है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ चिलकलपुडी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- नाबालिग से रेप के आरोपी को 11 दिन में सजा, आजीवन कारावास एक लाख जुर्माना