ETV Bharat / bharat

एयर एशिया के विमान का हाइड्रोलिक पाइप फटा, मच गयी अफरा-तफरी - एयर एशिया के विमान का हाइड्रोलिक पाइप

बुधवार को लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर एयर एशिया के विमान का हाइड्रोलिक पाइप फट (Air Asia plane hydraulic pipe burst in Lucknow) गया. इसके बाद

Etv Bharat
Chaudhary Charan Singh International Airport चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट Hydraulic pipe of plane burst in Lucknow Air Asia plane hydraulic pipe burst in Lucknow एयर एशिया के विमान का हाइड्रोलिक पाइप एयर एशिया के विमान का हाइड्रोलिक पाइप फटा
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 6:30 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार रात 8:20 बजे लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर एशिया के विमान का हाइड्रोलिक पाइप अचानक फट (Hydraulic pipe of plane burst in Lucknow) गया. हाइड्रोलिक आयल रनवे पर बिखर गया. आनन-फानन सभी यात्रियों को प्लेन से उतार लिया गया. अचानक विमान में हुई खराबी के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.

एयर एशिया के विमान का हाइड्रोलिक पाइप फटने के बाद में सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया. एयर एशिया कंपनी ने यात्रियों के सामने दो विकल्प रखे थे या तो अपना पैसा वापस ले लें या सुबह दिल्ली की जाने वाली उड़ान में अपनी सीट बुक करें. राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) से दिल्ली के लिए एयर एशिया की उड़ान संख्या आई 5330 विमान के हाइड्रोलिक पाइप के कथित तौर पर टूट जाने और टरमैक पर हाइड्रोलिक तेल गिरने के कारण अंतिम चरण में रद्द कर दी गयी. इससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा.

एयरलाइन अधिकारियों ने यात्रियों को धनवापसी करने तथा अगली सुबह दिल्ली के लिए अगले उड़ान से टिकट बुक करने का विकल्प दिया. पाइप फटने के बाद (Air Asia plane hydraulic pipe burst in Lucknow) एयर एशिया की उड़ान को निरस्त कर दिया गया था. एयरलाइन के टेक्नीशियन विमान को ठीक करने का काम शुरू कर दिया. इस दौरान दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा.

जनवरी माह में एशिया की लखनऊ से कोलकाता जाने वाली उड़ान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी, क्योंकि एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही फ्लाइट से पक्षी टकरा गई थी. एहतियात के तौर पर उड़ान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतार लिया गया था. इस उड़ान में क्रू मेंबर सहित 180 यात्री सवार थे. एयरपोर्ट के आसपास जलभराव तथा मीट मछली की दुकानों पर प्रतिबंध लगने के बावजूद अब भी एयरपोर्ट रनवे के सामने इंडस्ट्रियल एरिया से निकला गंदा पानी भरा है. इसकी वजह से बड़ी संख्या में पक्षी घूमते रहते हैं. इसके साथ ही एयरपोर्ट के पास लगने वाली बाजार में खुलेआम मीट मछली की दुकानें लगती हैं. इससे लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान से पक्षी टकराने की संभावना बनी रहती है.

ये भी पढ़ें- Sanjeev Jeeva Murder: नौकरी देने वाले का ही जीवा ने कर लिया था अपहरण, जानिए गैंगस्टर की पूरी कहानी

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार रात 8:20 बजे लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर एशिया के विमान का हाइड्रोलिक पाइप अचानक फट (Hydraulic pipe of plane burst in Lucknow) गया. हाइड्रोलिक आयल रनवे पर बिखर गया. आनन-फानन सभी यात्रियों को प्लेन से उतार लिया गया. अचानक विमान में हुई खराबी के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.

एयर एशिया के विमान का हाइड्रोलिक पाइप फटने के बाद में सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया. एयर एशिया कंपनी ने यात्रियों के सामने दो विकल्प रखे थे या तो अपना पैसा वापस ले लें या सुबह दिल्ली की जाने वाली उड़ान में अपनी सीट बुक करें. राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) से दिल्ली के लिए एयर एशिया की उड़ान संख्या आई 5330 विमान के हाइड्रोलिक पाइप के कथित तौर पर टूट जाने और टरमैक पर हाइड्रोलिक तेल गिरने के कारण अंतिम चरण में रद्द कर दी गयी. इससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा.

एयरलाइन अधिकारियों ने यात्रियों को धनवापसी करने तथा अगली सुबह दिल्ली के लिए अगले उड़ान से टिकट बुक करने का विकल्प दिया. पाइप फटने के बाद (Air Asia plane hydraulic pipe burst in Lucknow) एयर एशिया की उड़ान को निरस्त कर दिया गया था. एयरलाइन के टेक्नीशियन विमान को ठीक करने का काम शुरू कर दिया. इस दौरान दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा.

जनवरी माह में एशिया की लखनऊ से कोलकाता जाने वाली उड़ान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी, क्योंकि एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही फ्लाइट से पक्षी टकरा गई थी. एहतियात के तौर पर उड़ान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतार लिया गया था. इस उड़ान में क्रू मेंबर सहित 180 यात्री सवार थे. एयरपोर्ट के आसपास जलभराव तथा मीट मछली की दुकानों पर प्रतिबंध लगने के बावजूद अब भी एयरपोर्ट रनवे के सामने इंडस्ट्रियल एरिया से निकला गंदा पानी भरा है. इसकी वजह से बड़ी संख्या में पक्षी घूमते रहते हैं. इसके साथ ही एयरपोर्ट के पास लगने वाली बाजार में खुलेआम मीट मछली की दुकानें लगती हैं. इससे लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान से पक्षी टकराने की संभावना बनी रहती है.

ये भी पढ़ें- Sanjeev Jeeva Murder: नौकरी देने वाले का ही जीवा ने कर लिया था अपहरण, जानिए गैंगस्टर की पूरी कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.