रामपुर :समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्र के मामले में बुधवार को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने फैसला सुनाया है. जेल में दाखिल होने से पहले सजा पर आजम ने अपनी बात रखी.
![रामपुर में सजा सुनाए जाने के बाद आजम और पत्नी-बेटे को जेल ले जाती पुलिस.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-10-2023/up-ram-04-azam-khan-reached-jail-up10032_18102023172621_1810f_1697630181_171.jpg)
मिली है सात साल की सजा : कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम खान, आजम खान और उनकी पत्नी ताजीन फातिमा को सात सात साल की सजा सुनाई है. साथ ही 15 हज़ार का जुर्माना लगाया है. अब्दुल्लाह आजम खान के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में रामपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने फैसला सुनाया है.
आजम ने कहा- इंसाफ और फैसले में फर्क : आजम खान ने जेल में दाखिल होने से पहले मीडिया से बात की. आजम ने कहा कि इंसाफ और फैसले में फर्क होता है, यह फैसला हुआ है. आजम ने कहा, कल से ही पूरे शहर को मालूम था. सवाल कि क्या फैसले के खिलाफ क्या अपील करेंगे, इस पर आजम खान ने कहा,, हम विचार करेंगे. हमारे वकील विचार करेंगे.
पुलिस की जीप में लाए गए जिला जेल: सजा सुनाए जाने के बाद लगभग 4:30 बजे आजम अपनी पत्नी ताज़ीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खान के साथ कोर्ट से बाहर निकले. कोर्ट के गेट पर पुलिस जीप और कैदियों वाली गाड़ी भी खड़ी थी. लेकिन पुलिस ने उन्हें जीप में सम्मान के साथ बिठाया. इस दौरान आजम के समर्थक भी काफी तादाद में कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद थे. सभी ने आजम खान जिंदाबाद के नारे लगाए.
जेल गेट पर बड़े बेटे ने आजम और ताजीन को गले लगाया : पुलिस सुरक्षा में आजम खान के परिवार को जिला कारागार लाया गया. यहां भी आजम के समर्थकों का जमावड़ा था. आजम गाड़ी से उतरे और उन्होंने सभी का हाथ हिलाकर और अंगूठा दिखाकर अभिवादन किया. जेल के बाहर आजम खान के बड़े बेटे अदीब आजम खान भी मौजूद थे. उन्होंने मां ताजीन फातिमा को गले से लगाया. इसके बाद पिता आजम से मिले. इस दौरान समर्थकों में नाराजगी देखी गई.