प्रतापगढ़ः लीलापुर थाना क्षेत्र के नेकूहा बनवीर कच्छ गांव में सोमवार रात को एक युवक को उसकी प्रेमिका ने अपने घर बुलाया. इसके बाद प्रेमिका ने परिजनों के साथ मिलकर प्रेमी की बेहरमी से हत्या कर दी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि इस वारदात में महिला के साथ उसके बच्चे, पति और परिजन भी शामिल थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही मृतक के परिजनों ने 7 लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.
लीलापुर थाना क्षेत्र के नेकूहा बनवीर कच्छ के अभिनंदन सिंह(32) का गांव की ही एक लगभग 50 वर्षीय महिला के साथ अवैध संबध था, जिसका महिला के परिजन लगातार विरोध कर रहे थे. बावजूद इसके दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चलता रहा है. इसी बीच सोमवार की रात अभिनंदन को उसकी प्रेमिका ने अपने घर बुलाया था, जिसकी भनक महिला के परिजनों को लग गई. इसी दौरान महिला के पति और परिजनों ने मिलकर युवक पर हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने युवक पर कुल्हाड़ी से हमला किया. इसके बाद उसके हाथ को काट दिया और आंखें भी फोड़ दी. आरोपियों ने युवक के शरीर पर कई जगह कुल्हाड़ी से वार किए. वहीं, हल्ला होने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से अभिनंदन को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मृतक की दो बेटियां हैं. लीलापुर थानाध्यक्ष सुभाष यादव ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है. सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. घटना में जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मृतक के बड़े भाई आनंद सिंह ने बताया कि महिला ने उसके भाई को अपने घर बुलवाई और पहले से अपने आदमियों को बैठा रखा था. भाई के पहुंचने पर महिला ने उसकी हत्या करा दी. उन्होंने बताया कि पुलिस के साथ रात में हम लोग गए तो शव लेकर वापस आए अन्यथा शव भी नहीं मिलता.
एडिशनल एसपी पश्चिमी रोहित मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र लीलापुर के एक गांव में बीती रात एक व्यक्ति की मौत हुई है. मौके पर जांच छानबीन और पड़ताल में पता लगा कि मृतक के साथ काफी मारपीट की गई है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक को एक महिला द्वारा बुलाया गया था. हालांकि जहां उसे मारा पीटा गया, वहां के लोगों को यह कहना है कि युवक चोरी करने की नियत से आया था. जिसके बाद लोगों ने शोर मचाया और फिर मारपीट हुई. फिलहाल मृतक के परिजन की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई. जांच-पड़ताल छानबीन करते हुए जो भी सबूत मिलेंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं.
पढ़ेंः Aligarh Crime News: पिता ने 4 लोगों पर लगाया शराब पिलाकर बेटे की हत्या करने का आरोप