मदुरै : तमिलनाडु के मदुरै चिथिरई थिरिजा महोत्सव में भगदड़ में कम से कम 2 लोगों की मौत (2 killed in stampede) हो गई. 8 लोग घायल हो गए. विश्व प्रसिद्ध मदुरै चिथिरई थिरिजा महोत्सव 5 अप्रैल को ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ था. उत्सव का मुख्य कार्यक्रम शनिवार की सुबह वैगई नदी के नीचे एक सुनहरे घोड़े की सवारी करने वाले स्वामी कल्लाझगर सुंदरजा पेरुमल का समारोह था.
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. भगदड़ में एक 90 वर्षीय पुरुष और एक अन्य महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई. जिनकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं, 8 लोग घायल भी हो गए हैं.
-
#WATCH | Tamil Nadu: A huge crowd of devotees witness the entry of Lord Kallazhagar into the Vaigai River, for the unity & amity of the Saiva-Vaishnava, as part of the #MaduraiChithiraiFestival2022 festival, in Madurai pic.twitter.com/9zDL92LaOD
— ANI (@ANI) April 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Tamil Nadu: A huge crowd of devotees witness the entry of Lord Kallazhagar into the Vaigai River, for the unity & amity of the Saiva-Vaishnava, as part of the #MaduraiChithiraiFestival2022 festival, in Madurai pic.twitter.com/9zDL92LaOD
— ANI (@ANI) April 16, 2022#WATCH | Tamil Nadu: A huge crowd of devotees witness the entry of Lord Kallazhagar into the Vaigai River, for the unity & amity of the Saiva-Vaishnava, as part of the #MaduraiChithiraiFestival2022 festival, in Madurai pic.twitter.com/9zDL92LaOD
— ANI (@ANI) April 16, 2022
पढ़ें: त्रिकूट पर्वत हादसे की वजह जानना चाहते हैं लोग, तलाशे जा रहे सवालों के जवाब
तमिलनाडु के मदुरई में चिथिरई थिरिजा महोत्सव के दौरान शुक्रवार को रथ यात्रा निकाली गई थी. मीनाक्षी मंदिर का ये सबसे बड़ा समारोह है. इस रथ यात्रा में भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा था. यह भगवान शिव और देवी मीनाक्षी की शादी का पर्व माना जाता है. हर साल श्रीहरि के आगमन का जश्न मनाने के लिए यह महोत्सव आयोजित होता है.
बता दें, कोविड -19 प्रतिबंध के कारण यह आयोजन दो साल के अंतराल के बाद हो रहा है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और सामान्य रूप से घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की.