Rajasthan Constable Exam 2022: परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, रखी जा रही पैनी नजर - Rajasthan Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रदेश में आज से चार दिवसीय कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा एकदम निष्पक्ष और बिना किसी विवादों के संपन्न हो सके इसके लिए राजस्थान पुलिस ने इसके पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. इसके साथ ही राजस्थान एसओजी भी प्रत्येक जिला पुलिस के साथ मिलकर ऐसे संदिग्ध लोगों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं जो किसी न किसी रूप से अभ्यर्थियों को गुमराह कर उन्हें ठगने का प्रयास कर रहे हैं. 13 मई से लेकर 16 मई तक प्रतिदिन दो पारियों में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Rajasthan Constable Exam 2022) का आयोजन किया जाएगा जिसमें तकरीबन 19 लाख अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. 4 दिन राजस्थान पुलिस के लिए एक कड़ी अग्निपरीक्षा है जिसे पार करने के लिए राजस्थान पुलिस के तमाम आला अधिकारियों ने अपना पूरा दम झोंक दिया है.