गांव में घुसे पैंथर से मची अफरा-तफरी, 4 लोग घायल - पैंथर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4974789-thumbnail-3x2-pic.jpg)
सीकर में सदरथाना इलाके के बिडोली ग्राम पंचायत के अधीन कुंडलपुर गांव में पैंथर घुसने से लोगों में भय का माहौल हो गया. पैंथर ने गांव में कई घंटे तक जमकर आतंक मचाया. वहीं भीड़ बढ़ती देख कर पैंथर दौड़ता हुआ गांव में बने गहरे नाले में जाकर छिप गया. सूचना पर सदर थाना पुलिस सहित वन विभाग की टीम सहित मौके पर पहुंची और पैंथर को काबू करने का प्रयास किया गया, लेकिन पैंथर काबू में नहीं किया जा सका. रेस्क्यू के लिए जयपुर से टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से पैंथर को ट्रेंकुलाइजर कर काबू पाया. मौके पर भारी भीड़ होने के कारण पैंथर को ट्रेंकुलाइजर करने में परेशानी हो रही थी. भीड़ में लोगों में भगदड़ मच गई और दहशत का माहौल हो गया. पैंथर ने एक महिला सहित चार लोगों को हमला कर घायल किया जिनका अस्पताल में इलाज किया गया. वन विभाग की टीम के अनुसार पैंथर उदयपुरवाटी से आया बताया जा रहा है.