अठखेलियां करता दिखा नाग-नागिन का जोड़ा, देखें VIDEO
🎬 Watch Now: Feature Video
चित्तौड़गढ़. कपासन उदयपुर मार्ग पर मंगलवार को नाग-नागिन के एक जोड़े की अठखेलियां देखने को मिली है. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. वन विभाग ने इस प्रक्रिया को मेटिंग करार देते हुए बताया कि बारिश से पहले का मौसम सर्प प्रजाति का मेटिंग पीरियड माना जाता है, जिसमें नागिन नाग को आकर्षित करती है. उद्यान विभाग के उपनिदेशक शंकर लाल जाट ने इस दृश्य का वीडियो बना लिया. नाग नागिन का यह जोड़ा 3 से 4 फीट कूद कर एक दूसरे से लिपटने की कोशिश कर रहा था. यह प्रक्रिया करीब 1 से डेढ़ घंटा तक चली. उद्यान विभाग के उपनिदेशक के अनुसार इसे क्षेत्र में अच्छी बारिश का संकेत माना जाता है. उप वन संरक्षक विजय शंकर पांडेय ने बताया कि कोबरा प्रजाति में नाग नागिन नृत्य मुद्रा में मेटिंग करते हैं. इस प्रक्रिया के बाद नागिन सुरक्षित बिल में अपने अंडे देती है.