पद्मश्री सोमा घोष ने बिस्मिल्लाह खान को सुरों से दी स्वरांजलि, देखें Video - rajasthan hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18052867-thumbnail-4x3-kkkk.jpg)
उदयपुर. झीलों की नगरी में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर द्वारा प्रतिवर्ष होने वाले फागुनी रंगों के मनोहारी उत्सव तीन दिवसीय ऋतु बसंत महोत्सव के दूसरे दिन भारत रत्न बिस्मिल्लाह खान की बेटी सोमा घोष ने बिस्मिल्लाह खान की 107वीं जयंती पर सुरों से स्वरांजलि दी. सोमा घोष ने सबसे पहले 'तेरे सुर मेरे गीत दोनों मिलकर बनेंगे प्रीत...'जन्मजयंती पर उनके चरणों में भेट की.
उन्होंने शास्त्रीय गायन को होली के रंगों से सराबोर कर श्रोताओं को सम्मोहित कर दिया. इसके बाद उन्होंने 'आज बिरज में होरी रे रसिया,हमरी अटरिया पे...' गाया तो श्रोता झूम उठे. इनमें होली के गुलाल में भक्ति का रंग भी जमा जब उन्होंने ब्रज की होली के रंग बताए, जिसमें राधा का रूठना, कृष्ण का मनाना, मीरा आदि प्रसंगों को शानदार सुरों में पिरोकर पेश किया.