पॉलिटिक्स सब कुछ नहीं, राष्ट्र धर्म सबसे पहले : आरिफ मोहम्मद - Rajasthan Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद चित्तौड़गढ़ पहुंचे. इस दौरान उनका विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्वागत सत्कार किया. वे मेवाड़ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. यूनिवर्सिटी रवाना होने से पहले मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और भारतीय सद्भावना मंच ने उनका अभिनंदन किया. इस दौरान प्रखर वक्ता आरिफ मोहम्मद से भारतीय सद्भावना मंच के राष्ट्रीय सलाहकार अर्जुन लाल मूंदड़ा, डॉक्टर रमेश मेहता, सुशील शर्मा और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के आबिद हुसैन ने देश के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की. चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि पॉलिटिक्स उनके लिए सबकुछ नहीं है. राष्ट्र धर्म सबसे पहले है, उसके बाद अन्य चीजें आती हैं. संस्कृत के एक श्लोक को सुनाते हुए उन्होंने कहा कि हम तो देश ही क्या, पूरी दुनिया को अपना परिवार मानते हैं. हमारे देश में हर चीज से बढ़कर इंसानियत मानी जाती है और इससे बड़ा कोई धर्म नहीं हो सकता. दुनिया में एकात्मता का कंसेप्ट सिर्फ भारतीय संस्कृति में ही है, जिसमें माना गया है कि पेड़-पौधे, जानवर और कीड़े-मकोड़ों तक के दर्द को महसूस करिए. यह कंसेप्ट हमारे देश की वसुधैव कुटुंबकम की सोच को दर्शाता है. अच्छी बात यह है कि यह सोच फिर से जिंदा हो रही है. यह सोच हमारे देश को विकास के पथ पर ले जा रही है.