गुरु पूर्णिमा पर बेटे संग वसुंधरा राजे ने लिया संतों का आशीर्वाद, बालाजी मंदिर में की महाआरती - Vasundhara Raje on Jhalawar tour

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 3, 2023, 7:39 PM IST

झालावाड़. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालावाड़ दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन सोमवार को वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के कई धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर देव दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके पुत्र दुष्यंत सिंह भी मौजूद रहे. राजे दोपहर बाद झालावाड़ डाक बंगले से रवाना हुई जहां से वो सबसे पहले मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पहुंचीं और दर्शन किए. बाद में पूर्व मुख्यमंत्री बेटे के साथ संत पीपा जी की समाधि पर पहुंचीं. इसके बाद दोनों पीपा पीठाधीश्वर संत झंकारेश्वर महाराज की कुटिया में पहुंचे और गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संत श्री झंकारेश्वर जी महाराज के चरण पूजन कर उनसे आशीर्वाद लिया. इसके बाद बालाजी मंदिर पहुंचीं और गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित महाआरती में शामिल हुईं. बाद में वसुंधरा राजे मंदिर परिसर में ही संचालित विवादित आवासीय विद्यालय के बच्चों से भी मिली और उन्हें फल वितरित किए. इसके बाद में वसुंधरा राजे झालावाड़ के मंडावर पंचायत पहुंचीं और जनसंवाद किया. वसुंधरा राजे मंगलवार को झालरापाटन शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी. इस दौरान विधायक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.