CM गहलोत पर पूनिया का तंज, कहा- हवाई सर्वे कर लिया अब थोड़ा जमीनी कर लें, बाढ़ राहत भी 'महंगाई राहत' की तरह साबित हो गई - हवाई सर्वे कर लिया अब थोड़ा जमीनी कर लें
🎬 Watch Now: Feature Video
विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया गुरुवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने बिफरजॉय चक्रवात से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका हाल जाना. वहीं, बाड़मेर के सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने सीएम गहलोत पर तंज कसा. सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वे तो किया, लेकिन उस हवाई सर्वे में बाढ़ में डूबे उन लोगों के आंसू जरूर नहीं दिखे होंगे. जिस तरह से लीपापोती की और सियासी बयान दिए, उससे बाढ़ राहत भी महंगाई राहत की तरह साबित हो गई. चक्रवात को लेकर आशंका पूर्व में व्यक्त की जा रही थी. एक अनुमान के मुताबिक 10 हजार मकानों और 50 हजार कच्चे झोपड़ों से लेकर मवेशियों और तालाब में डूबने से कुछ लोगों की जान गई है. सीएम ने जिस तरह के बयान दिए, उससे कहीं नहीं लगा कि उन्हें कोई संवेदना है या सरकार ने कहीं किस तरह से कोई तत्परता से कार्य किया हो. वहीं, सांचौर विधानसभा के दौरे के दौरान भी पूनिया ने राजस्थान सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि सांचौर सहित जालोर जिले में तूफान से बहुत परिवार प्रभावित हुए हैं. क्षेत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हवाई निरीक्षण किया, लेकिन लोगों तक राहत अब भी नहीं पहुंची है. उन्होंने कहा कि राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने भी निरीक्षण किया, लेकिन लोगों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है.