उदयपुर. गुरुवार की रात को उदयपुर के दुर्गा नर्सरी रोड पर बने अपार्टमेंट में अचानक आग लग गई. जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना उस बक्त की है. जब अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर बने दो कपड़े की दुकानों में आग लग गई थी. उसके बाद लगभग 12 दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
वहीं इस पूरी घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया. आग लगने के बाद जहां जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन एक बार फिर बदहाल फायर ब्रिगेड के वाहन और पुराने उपकरणों के चलते आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
बता दें कि उदयपुर नगर निगम में लंबे समय से फायर शाखा में नए वाहनों की खरीद नहीं हुई है. ऐसे में बरसों पुरानी फायर ब्रिगेड के सहारे उदयपुर में आग बुझाने की कार्रवाई की जाती है. जो कई बार नाकाफी के बराबर साबित होती है. ऐसे में देखना होगा उदयपुर नगर निगम ने फायर उपकरण कब तक खरीद पाता है.