उदयपुर. जिले के टीडी थाना क्षेत्र में युवक-युवती द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. दोनों ने शुक्रवार को खुदकुशी कर ली थी. वहीं, शुक्रवार देर रात दोनों की पहचान हुई. दोनों घर से भागे थे. फतेह सिंह निवासी कडूनी एवं युवती रोबा जगत निवासी उषा कुंवर के रूप में पहचान हुई. दरअसल, पेड़ के पास दोनों की डेड बॉडी पुलिस को मिली थी. फिलहाल, इस मामले को लेकर पुलिस जांच करने में जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार दोनों प्रेमी युगल बताए जा रहे हैं.
महिला ने देखा शव : घटना की सूचना मिलने के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. गांव से काफी दूर पहाड़ी के पास जंगलों में दोनों के शव मिले थे. इस दौरान बकरियां चराने गई एक महिला ने जब दोनों का शव पेड़ के पास देखा तो उसके होश उड़ गए. आनन-फानन में महिला ने गांव के लोगों को जाकर पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद लोग मौके पर पहुंचे इस पूरे मामले की सूचना टीडी थाना पुलिस को दी.
पढ़ें : युवक ने किया सुसाइड, परिजनों ने गर्लफ्रेंड के खिलाफ दर्ज करवाया मामला
इसके बाद घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इस दौरान पुलिस को घटना के पास ही एक बाइक भी मिली है. शनिवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस शव परिजनों को सुपुर्द करेगी.
थानाधिकारी फैलीराम मीणा ने बताया कि युवति एक दिन पहले घर से लापता थी. इस बारे में परिजनों ने कुराबड़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दी थी. प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. सुसाइड के कारणों की स्पष्ट रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है और मामले में जांच जारी है.