ETV Bharat / state

उदयपुर: CMHO ने वायरल मैसेज का किया खंडन, कहा- फिलहाल जिले में नहीं किया जा रहा पूर्ण लॉकडाउन

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 6:44 PM IST

उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने जिले में रक्षाबंधन के दिन पूर्ण लॉकडाउन लागू किए जाने के वायरल मैसेज का खंडन किया है. उनका कहना है कि फिलहाल ऐसा कोई आदेश नहीं निकला है और ना ही इसकी प्लानिंग की जा रही है.

उदयपुर न्यूज़, Udaipur CMHO, viral message
उदयपुर के सीएमएचओ ने पूर्ण लॉकडाउन के वायरल मैसेज का किया खंडन

उदयपुर. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा रक्षाबंधन के दिन पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया जाएगा. वहीं, उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इस मैसेज का खंडन करते हुए इसे फर्जी और झूठा करार दिया है.

उदयपुर के सीएमएचओ ने पूर्ण लॉकडाउन के वायरल मैसेज का किया खंडन

पढ़ें: Corona Update : प्रदेश में कोरोना के 563 नए पॉजिटिव केस...आंकड़ा पहुंचा 42, 646...अबतक 690 की मौत

उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने कहा है कि ये एक झूठा वायरल मैसेज है, जबकि हकीकत में ऐसा कोई आदेश ना अभी तक निकला है और ना ही इसकी प्लानिंग की जा रही है. हालांकि, दिनेश खराड़ी ने ये जरूर कहा कि उदयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या में दिनों-दिन इजाफा हो रहा है. ऐसे में अब लॉकडाउन में दी गई रियायत में कुछ कटौती जरूर की जा सकती है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने कहा कि आम जनता को खुद की सुरक्षा के लिए अब ज्यादा सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है.

पढ़ें: राजस्थान सियासी संग्रामः शनिवार को जैसलमेर से जयपुर के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

बता दें कि लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या के मद्देनजर उदयपुर जिला प्रशासन ने पहले ही रात्रि लॉकडाउन लागू कर दिया गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर पूर्ण लॉकडाउन का मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने इस मैसेज का खंडन किया है. वहीं, जनता से भी खुद को सुरक्षित रखने की अपील की है.

उदयपुर. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा रक्षाबंधन के दिन पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया जाएगा. वहीं, उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इस मैसेज का खंडन करते हुए इसे फर्जी और झूठा करार दिया है.

उदयपुर के सीएमएचओ ने पूर्ण लॉकडाउन के वायरल मैसेज का किया खंडन

पढ़ें: Corona Update : प्रदेश में कोरोना के 563 नए पॉजिटिव केस...आंकड़ा पहुंचा 42, 646...अबतक 690 की मौत

उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने कहा है कि ये एक झूठा वायरल मैसेज है, जबकि हकीकत में ऐसा कोई आदेश ना अभी तक निकला है और ना ही इसकी प्लानिंग की जा रही है. हालांकि, दिनेश खराड़ी ने ये जरूर कहा कि उदयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या में दिनों-दिन इजाफा हो रहा है. ऐसे में अब लॉकडाउन में दी गई रियायत में कुछ कटौती जरूर की जा सकती है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने कहा कि आम जनता को खुद की सुरक्षा के लिए अब ज्यादा सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है.

पढ़ें: राजस्थान सियासी संग्रामः शनिवार को जैसलमेर से जयपुर के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

बता दें कि लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या के मद्देनजर उदयपुर जिला प्रशासन ने पहले ही रात्रि लॉकडाउन लागू कर दिया गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर पूर्ण लॉकडाउन का मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने इस मैसेज का खंडन किया है. वहीं, जनता से भी खुद को सुरक्षित रखने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.