उदयपुर. उदयपुर अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर रविवार को ब्लास्ट (Udaipur Ahemdabad Railway Track) का मामला सामने आया है. हालांकि राहत की बात ये रही एक बड़ा रेल हादसा टल गया. यहां (Railway Track Tampering) उदयपुर-अहमदाबाद रेल लाइन के साथ छेड़छाड़ हुई. ओडा पुल के पास रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त पाया गया. कई स्थानों से रेल पटरी के नट बोल्ट गायब मिले. पटरी के बीच लगी लोहे की प्लेट भी उखड़ी हुई मिली. पास ही रहने वाले ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने देर रात पुल पर धमाके की आवाज भी सुनी थी.
बताया जा रहा है कि धमाके से करीब 4 घंटे पहले ही यहां से एक ट्रेन गुजरी थी. फिलहाल एफएसएल, एटीएस, आरपीएफ और एआरटी के साथ उदयपुर जिला प्रशासन मौके पर मौजूद. घटनास्थल पर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, कलेक्टर ताराचंद मीणा, उदयपुर एसपी विकास शर्मा भी मौजूद हैं. मामले की अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है. मामले में सीएम गहलोत ने कहा है कि ब्लास्ट कैसै हुआ इसकी जांच कराई जाएगी.
सूचना पर रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे साथ ही जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा भी वहां पर मौका मुआयना करने पहुंचे. इस बीच अहमदाबाद से उदयपुर आ रही ट्रेन को डूंगरपुर में रोका गया है. रेलवे प्रबंधक ने इस लाइन पर चलने वाली दोनों ट्रेनों को फिलहाल रोक दिया है.
ट्रैक पर ब्लास्ट मामले में बोले सीएम... : सीएम अशोक ने ट्वीट कर फिक्र जाहिर की है. उन्होंने कहा उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग के ओढ़ा रेलवे पुल पर रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाने की घटना चिंताजनक है. पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं. डीजी पुलिस को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं. रेलवे को पुल के पुनर्संचालन में पूर्ण सहयोग किया जाएगा. इस मार्ग के रेल यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है. उदयपुर अहमदाबाद रेल मार्ग के पुल के पास हुए ब्लास्ट के मामले में जोधपुर दौरे पर रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम इसका पता कर रहे हैं कि ब्लास्ट कैसे हुआ. ऐसे मामलों में केंद्र सरकार भी आगे आती है. अभी तो ट्रैक शुरू हुए ही कुछ दिन बीते हैं. यह पता लगाना होगा कि ब्लास्ट कैसे हुआ? क्या कारण है इसका पूरा पता करेंगे.
ग्रामीणों की सजगता से टली अनहोनी: स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक से हुई छेड़छाड़ की खबर पुलिस तक पहुंचाई. उनकी सजगता से बड़ा हादसा टल गया. ट्रैक से ये शरारत शनिवार रात की बताई जा रही है. घटना शनिवार देर रात सलूंबर मार्ग पर केवड़े की नाल में आढो रेलवे पुल पर घटी. यहां स्थानीय ग्रामीणों ने धमाके की आवाज सुनी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस और अन्य लोगों को इसकी सूचना दी गई थी.
साजिश या शरारत: ग्रामीणों ने सुबह ट्रैक पर पहुंच टूटी पटरियों की तस्वीरें बनाईं और संबंधित विभाग तक खबर पहुंचाई. इस पूरे मामले की सूचना मिलने के बाद रेलवे कर्मचारी ट्रैक का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. ये साजिश है या शरारत इसे लेकर जांच चल रही है. ग्रामीणों की सजगता के साथ ही एक और वजह से कोई अनहोनी नहीं हुई. दरअसल, इस ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन कम है. आपको बता दें कि 31 अक्टूबर को ही प्रधानमंत्री मोदी ने हरी झंडी दिखाकर 16 साल बाद इस रेल लाइन को शुरू किया था.
मिले विस्फोटक: क्षतिग्रस्त स्थान के पास विस्फोटक पदार्थ मिला है. प्राथमिक तौर पर इसे माइनिंग ब्लास्ट में उपयोग होने वाले विस्फोटक माना जा रहा है. इस विस्फोट से रेलवे लाइन के साथ पुलिया भी क्षतिग्रस्त हुई है. विस्फोटक की बरामदगी से साजिश का संदेह जताया जा रहा है. जावर माइंस थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई ने बताया कि मौके पर जांच की जा रही है. फिलहाल पूरे मामले की अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है.
उदयपुर-अहमदाबाद ट्रेन की शुरुआत पीएम नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2022 को असारवा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर की थी. इस ट्रैक के लिए 16 साल लंबा इंतजार करना पड़ा था. उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा ने हरी झंडी दिखाई थी.
गुजरात के असारवा रेलवे स्टेशन से उदयपुर-अहमदाबाद नई ब्रॉडगेज लाइन पर पहली ट्रेन की शुरुआत हुई थी.प्रधानमंत्री असारवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.वहीं उदयपुर रेलवे स्टेशन से नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, सांसद सीपी जोशी और बीजेपी के अन्य नेता ठीक उसी समय उदयपुर से असारवा के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें!: उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने एक सूचना जारी कर कुछ ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द करने का एलान किया है. जिसके मुताबिक ट्रैक पर छेड़छाड़ की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेल सेवायें आंशिक रद्द रहेंगी. वो ट्रेनें हैं-
1. गाड़ी संख्या 19704, असारवा- उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 13.11.2022 को असारवा से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा डूंगरपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा डूंगरपुर-उदयपुर सिटी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 19703, उदयपुर सिटी-असारवा रेलसेवा दिनांक 13.11.2022 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा डूंगरपुर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा उदयपुर सिटी-डूंगरपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
संभागीय आयुक्त ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा
उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट भी जानकारी पर घटनास्थल पर पहुंचे औऱ अधिकारियों से पूरी जानकारी ली. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए भट्ट ने बताया कि इस पूरी घटना की एफएसएल और अन्य टीमें जांच कर रही हैं. ऐसे में टीम की रिपोर्ट के सामने आने के बाद पता चलेगा कि यह घटना कैसे हुई है. इस पूरी घटना की सूचना मिलने के साथ ही असारवा से आ रही ट्रेन को डूंगरपुर में ही रोक दिया गया है. ट्रेन में बैठे सभी यात्रियों को रोडवेज बस के माध्यम से उनके गंतव्य तक भेजा गया है. उन्होंने कहा कि लोगों की सजगता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. फिलहाल पूरी टीम लगी हुई है.