उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए जनता ने बिना उद्घाटन ही प्रताप नगर फ्लाईओवर पर आवागमन शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी फ्लाईओवर पर ना तो रोड लाइट लगी हैं और ना ही मेंटेनेंस का कार्य पूरा हुआ है.
बता दें कि, प्रताप नगर चौराहे पर पिछले कुछ दिनों से लंबा जाम लग रहा था. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में जनता ने प्रताप नगर फ्लाईओवर का बिना उद्घाटन के ही अपनी सहूलियत के हिसाब से इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. नव-निर्मित इस फ्लाईओवर पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. वहीं, लंबे समय बाद फ्लाईओवर पर आम वाहनों की आवाजाही शुरू होने के बाद प्रताप नगर चौराहे पर लगने वाले लंबे जाम से भी अब लोगों को निजात मिली है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस सरकार अपने राज्यों के हालात को सुधारने के बजाय अन्य राज्यों के मुद्दों को लेकर राजनीति कर रही हैः मेघवाल
बता दें कि, इस फ्लाईओवर का काम पिछले लंबे समय से चल रहा है. ऐसे में अब जब काम अंतिम चरण में था तो, उद्घाटन से पूर्व ही स्थानीय लोगों ने फ्लाईओवर पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी. जिसके बाद ट्रक चालक और अन्य वाहन फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिससे प्रताप नगर चौराहे पर लगने वाला लंबा जाम अब खत्म हो गया है.