भोपालगढ़ (जोधपुर). गांव की सरकार चुनने के लिए तीसरे चरण के चुनाव में बुधवार को बिलाड़ा पंचायत समिति की 29 ग्राम पंचायतों में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसके साथ ही दोपहर 4 बजे तक 60% मतदान होने की जानकारी मिली. ऐसे में मतदाताओं की लम्बी कतारें मतदान केंद्रों के बाहर लगी हुई दिखाई दे रही थी.
वहीं, मतदान केंद्र पर मतदाताओं में अलग तरह का उत्साह देखने को मिला. बिलाड़ा ग्राम पंचायत चुनाव के चलते सुबह से लगातार मतदान जारी थे. इसी के चलते दूल्हा- दुल्हन, भाई, बहन जिनकी बुधवार को शादी होनी है वह भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने बिलाड़ा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत भावी के मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान किया.
पढ़ें- जोधपुर की 007 गैंग के 3 बदमाश मुठभेड़ में घायल, तमंचे पर डिस्को...वीडियो किया था वायरल
साथ ही दूल्हा -दुल्हन बने दोनों भाई बहनों ने मताधिकार कितना आवश्यक है और सभी को मतदान करना चाहिए ऐसा संदेश दिया. दूल्हा बने महेश वाल्मीकि और उनकी बहन रेणु ने बताया कि अपने गांव के विकास को लेकर सभी को हर परिस्थिति मे समय निकालकर मतदान करना चाहिए.