उदयपुर. बीते कुछ दिनों से उदयपुर में मौसम आम आदमी के लिए परेशानी का कारण बन गया है. तेज धूप और लू के थपेड़ों ने शहरवासियों को जहां परेशान कर रखा है तो वहीं बढ़ते हुए तापमान ने मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ा दिया है. मंगलवार को एक बार फिर उदयपुर शहर का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. बता दें कि इस बार उदयपुर शहर में अप्रैल महीने में ही जून-जुलाई सी गर्मी महसूस हो रही है. जिसके चलते पर्यटकों से आबाद रहने वाले उदयपुर शहर की सड़कें इन दिनों सूनी दिखाई दे रही है.
उदयपुर शहर का बीते 5 दिन का अधिकतम तापमान
शुक्रवार 41.3 डिग्री सेल्सियस
शनिवार 42.2 डिग्री सेल्सियस
रविवार 41.7 डिग्री सेल्सियस
सोमवार 41.6 डिग्री सेल्सियस
मंगलवार 41.4 डिग्री सेल्सियस
गर्मी के बढ़ते तापमान के बीच अब देखना होगा कि झीलों की नगरी पर इंद्रदेव कब मेहरबान होते हैं और शहरवासियों को गर्मी से कब तक राहत मिल पाती है.