उदयपुर. उदयपुर में एक महिला पर हनी ट्रैप का आरोप लगाने के बाद घर से लापता हुए व्यापारी का शनिवार को रेलवे स्टेशन पर शव मिला. स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर रेलवे पुलिस ने एक बेंच पर युवक का शव देखा. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल शव को मोर्चरी में रखा गया है. साथ ही बताया गया कि मृतक की शिनाख्त नागदा किराना स्टोर के संचालक मोहन नागदा के रूप में हुई है. इधर, व्यापारी का शव मिलने से आक्रोशित अन्य व्यापारी सवीना थाने पहुंचे और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
बता दें कि नागदा स्टोर के संचालक मोहन नागदा शुक्रवार अल सुबह एक कागज पर नोट लिखकर घर से निकल गए थे. नोट में लिखा था कि एक महिला उन्हें हनी ट्रैप के मामले में फंसा रही है. पहले महिला ने फोन पर अश्लील बातें की और बाद में उन्हें ब्लैकमेल करने लगी. इतना ही नहीं आरोपी महिला 25 लख रुपए की डिमांड कर रही है. हालांकि, प्रकरण के प्रकाश में आने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. वहीं, महिला को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.
इसे भी पढ़ें - हनी ट्रैप में महिला समेत पांच गिरफ्तार...पहले दोस्ती की फिर फ्लैट पर बुलाकर रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ऐंठे रुपये
वहीं, शनिवार सुबह व्यापारी का शव मिलने से परिजन और स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिला और सभी ने थाने पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर सवीना थाना अधिकारी फूलचंद टेलर ने कहा कि 25 अगस्त को व्यापारी के घर से गायब होने की रिपोर्ट मिली थी. इसके बाद व्यापारी के गुमशुदा होने की शिकायत पर सूरजपोल थाने में मामला दर्ज किया गया. साथ ही इस मामले में जिन दो लोगों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज हुआ है, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि अब आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.