ETV Bharat / state

राजस्थान और मध्यप्रदेश के राज्यपाल की मौजूदगी में बैठक कल उदयपुर में, 15 जिलों के अधिकारी लेंगे भाग - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

राजस्थान और मध्यप्रदेश के राज्यपाल की मौजूदगी में उदयपुर में शुक्रवार को बैठक होगी. इस बैठक में दोनों राज्यों के 15 जिलों के अधिकारी भाग लेंगे.

Meeting in Udaipur,  Governor of Rajasthan and Madhya Pradesh
राजस्थान और मध्यप्रदेश के राज्यपाल की मौजूदगी में बैठक.
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 6:55 PM IST

उदयपुर. जिले में शुक्रवार को राजस्थान और मध्यप्रदेश के राज्यपाल की मौजूदगी में दोनों राज्यों की सीमा सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. इस बैठक में दोनों राज्यों के 15 जिलों के जिला कलेक्टर और एसपी भाग लेंगे. इस बैठक को लेकर उदयपुर प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि शुक्रवार को उदयपुर के संभागीय कार्यालय में इस बैठक का आयोजन होगा. बैठक में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र व मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल आएंगे. इसके अलावा दोनों राज्यों के 15 जिलों के कलक्टर, एसपी व उस संभाग के संभागीय आयुक्त व आईजी भाग लेंगे.

कई मुद्दों पर होगी चर्चाः अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि मध्यप्रदेश और राजस्थान के राज्यपाल की उपस्थिति में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. इस बैठक में मध्य प्रदेश और राजस्थान के आपसी मामलों और सीमा से जुड़े हुए मुद्दों पर चर्चा होगी. दोनों राज्यों के बीच आने वाली समस्याओं को सहयोग के माध्यम से सुलझाने को लेकर बातचीत की जाएगी. इसके साथ ही कानून व्यवस्था के अलावा 15 जिलों के जिला कलेक्टर और एसपी अपना प्रेजेंटेशन भी गवर्नर के सामने रखेंगे.

पढ़ेंः पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ाने वाले टैंक टी-55 का राज्यपाल ने किया अनावरण

एसपी-कलेक्टर बताएंगे सीमावर्ती इलाकों की समस्याः मध्यप्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के जिला कलेक्टर और एसपी एक दूसरे की समस्याओं से अवगत कराएंगे. साथ ही इन समस्याओं के निराकरण को लेकर क्या किया जा सकता है, उस पर भी चर्चा करेंगे. इस बैठक में राजस्थान के 9 जिलों बांसवाड़ा, झालावाड़, प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, करौली के अधिकारी भाग लेंगे. वहीं, मध्यप्रदेश के झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, शिवपुरी, श्योपुर, नीमच जिले के अधिकारी भाग लेंगे.

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक महत्वपूर्णः राजस्थान और मध्यप्रदेश दोनों ही राज्यों में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसमें कानून व्यवस्था से लेकर बॉर्डर की गतिविधियों पर भी फोकस रखा जाएगा. वही दोनों राज्यों की सीमाओं पर अवैध हथियार, अवैध शराब को लेकर भी चर्चा होगी. वहीं, इस बैठक को लेकर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने एक बैठक ली और संबंधित अधिकारियों को बेहतर व्यवस्थाओं के साथ सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए. संभागीय आयुक्त ने कहा कि दोनों राज्यपाल के साथ 15 जिलों के कलक्टर-एसपी तथा संबंधित संभागीय आयुक्त व आईजी भी भाग लेंगे.

उदयपुर. जिले में शुक्रवार को राजस्थान और मध्यप्रदेश के राज्यपाल की मौजूदगी में दोनों राज्यों की सीमा सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. इस बैठक में दोनों राज्यों के 15 जिलों के जिला कलेक्टर और एसपी भाग लेंगे. इस बैठक को लेकर उदयपुर प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि शुक्रवार को उदयपुर के संभागीय कार्यालय में इस बैठक का आयोजन होगा. बैठक में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र व मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल आएंगे. इसके अलावा दोनों राज्यों के 15 जिलों के कलक्टर, एसपी व उस संभाग के संभागीय आयुक्त व आईजी भाग लेंगे.

कई मुद्दों पर होगी चर्चाः अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि मध्यप्रदेश और राजस्थान के राज्यपाल की उपस्थिति में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. इस बैठक में मध्य प्रदेश और राजस्थान के आपसी मामलों और सीमा से जुड़े हुए मुद्दों पर चर्चा होगी. दोनों राज्यों के बीच आने वाली समस्याओं को सहयोग के माध्यम से सुलझाने को लेकर बातचीत की जाएगी. इसके साथ ही कानून व्यवस्था के अलावा 15 जिलों के जिला कलेक्टर और एसपी अपना प्रेजेंटेशन भी गवर्नर के सामने रखेंगे.

पढ़ेंः पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ाने वाले टैंक टी-55 का राज्यपाल ने किया अनावरण

एसपी-कलेक्टर बताएंगे सीमावर्ती इलाकों की समस्याः मध्यप्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के जिला कलेक्टर और एसपी एक दूसरे की समस्याओं से अवगत कराएंगे. साथ ही इन समस्याओं के निराकरण को लेकर क्या किया जा सकता है, उस पर भी चर्चा करेंगे. इस बैठक में राजस्थान के 9 जिलों बांसवाड़ा, झालावाड़, प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, करौली के अधिकारी भाग लेंगे. वहीं, मध्यप्रदेश के झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, शिवपुरी, श्योपुर, नीमच जिले के अधिकारी भाग लेंगे.

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक महत्वपूर्णः राजस्थान और मध्यप्रदेश दोनों ही राज्यों में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसमें कानून व्यवस्था से लेकर बॉर्डर की गतिविधियों पर भी फोकस रखा जाएगा. वही दोनों राज्यों की सीमाओं पर अवैध हथियार, अवैध शराब को लेकर भी चर्चा होगी. वहीं, इस बैठक को लेकर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने एक बैठक ली और संबंधित अधिकारियों को बेहतर व्यवस्थाओं के साथ सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए. संभागीय आयुक्त ने कहा कि दोनों राज्यपाल के साथ 15 जिलों के कलक्टर-एसपी तथा संबंधित संभागीय आयुक्त व आईजी भी भाग लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.