उदयपुर. जिले की नवनिर्वाचित जिला प्रमुख और उप जिला प्रमुख ने शनिवार को भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया. शनिवार को जिला प्रमुख ममता कुंवर और उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली ने शुभ मुहूर्त में अपना कार्यभार संभालता. ममता कुंवर ने कहा कि जो पार्टी ने जिम्मेदारी दी है उसे निभाने में कोई कमी नहीं छोडूंगी. वर्तमान समय युवाओं का है इसलिए युवाओं के साथ लेते हुए विकास के कामों को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करुंगी.
उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास करना और शिक्षा के क्षेत्र में और ज्यादा तेजी लाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. खासकर के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्याओं को दूर करना भी उनकी प्राथमिकता में है.
पढ़ें- उदयपुर: ममता कुंवर बनीं जिला प्रमुख, कहा- ग्रामीण क्षेत्रों में विकास ही प्राथमिकता
गौरतलब है कि ममता पहली बार जिला परिषद के सदस्य बनी है. इस दौरान भाजपा सांसद अर्जुन लाल मीणा, भाजपा जिला अध्यक्ष और भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. आपको बता दें कि भाजपा को इस बार फिर से जिला परिषद में सरकार बनाने का मौका मिला है.
उदयपुर: ममता कुंवर बनीं जिला प्रमुख, कहा- ग्रामीण क्षेत्रों में विकास ही प्राथमिकता
जिले में गुरुवार को जिला प्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें भाजपा की ममता कुंवर ने जीत हासिल की. ममता कुंवर ने पहली बार जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ा था. सुबह से ही जिला परिषद में हलचल बनी रही. भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. दोपहर बाद मतदान हुआ. जिसमें भाजपा की ममता कुंवर को 27 वोट मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 15 वोट मिले. इसी के साथ एक निर्दलीय प्रत्याशी मतदान करने नहीं पहुंचे.