उदयपुर. प्रशासन की अनदेखी का शिकार उदयपुर का एक आम आदमी इतना परेशान हो गया की वह गंदे पानी में ही धरने पर बैठ गया. सराडा उपखंड क्षेत्र का रहने वाला जगनेश्वर चौबीसा प्रशासन की अनदेखी से नाराज होकर मंगलवार को नालियों में से निकलकर एकत्रित होने वाले गंदे पानी में धरना देने बैठ गया.
ऐसे में जैसे ही चौबीसा के धरने पर बैठने की सूचना ग्रामीणों को लगी. तत्काल लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. आनन-फानन में प्रशासन ने चौबीसा के धरने को खत्म करवाया. जल्द ही उनकी मांगों पर काम करने की बात भी कही. जगनेश्वर चौबीसा के धरने पर बैठने की खबर जैसे ही प्रशासन को लगी. तत्काल प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और चौबीसा की मान मनोहर कर उन्हें मनाया और उनका धरना खत्म करवाया.
बता दें कि चौबीसा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर काफी समय से प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रहे थे. बावजूद इसके उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी. बल्कि दबंगों द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था. इसके बाद इन सब से परेशान चौबीसा ने अपनी मांग मनवाने के लिए गंदी नाली के पानी पर ही धरने का फैसला किया.
गौरतलब हो कि क्षेत्र में लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर चौबीसा संघर्षरत थे. चौबीसा ने पंचायत से लेकर प्रशासन तक सभी को अवगत कराया. बावजूद कोई भी उनकी मांगों पर काम नहीं कर रहा था. उसके बाद वह धरने पर बैठ गए. लेकिन अपने धरने पर बैठने के कुछ ही घंटों बाद चौबीसा को मनाने के लिए प्रशासन की पूरी टीम लग गई. सरपंच और सचिव ने सभी मांगों को नियमानुसार पूरा करने का आश्वासन भी दिया.