उदयपुर. आज तक आपने अंग दान के बारे में तो सुना होगा जिसमें कई लोग मरने के बाद नेत्र दान, किडनी का दान और देह दान करवाते है. इस तरह के दान का सिर्फ एक कारण होता है कि मरने वाले के शरीर के अंग किसी जरूरत मंद के काम आ सके लेकिन उदयपुर की ऐसी महिला के बारे में आप जानकर हैरान रह जाएंगे जिसने कैंसर पीड़ितों की खुशी के लिए अपना सिर मुंडवा लिया.
वैसे तो महिलाओं के लिए अपने बाल उनकी सुंदरता का प्रतीक होते हैं लेकिन उदयपुर में एक ऐसी महिला है जिसने कैंसर पीड़ितों की खुशी के लिए अपने बालों का ही दान कर दिया. उदयपुर की गीता सेन ने सोमवार को अपनी अनूठी पहल की जिससे वो चर्चा में आ गई और शहर का नाम पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध कर दिया है. बता दे कि गीता सेन ने केंसर पीड़ितों के लिए बाल दान किये है. गीता का मानना है कि हमारे बाल तो वापस आ जाएंगे लेकिन इस खुशी का अहसास वापस नहीं हो पाएगा, जो इस नेक काम में बाल दान कर मुझे मिल रही है.
गीता ने कहा कि कैंसर के इलाज में लोगों के बाल चले जाते हैं जिसके बाद उन्हें दुनिया का सामना करने में काफी दिक्कत होती है. ऐसे में हमारे बालो द्वारा बनाई गई विग पहनाई जाती है तो उनमें पॉजिटिविटी आती है और कॉन्फिडेंस आता है जो उनके जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. बता दें कि राजस्थान में इन दिनों कैंसर पीड़ितों को बाल देने की एक मुहिम शुरू की गई है जिसमें सोमवार को उदयपुर की गीता ने भी अपने बाल दान कर हिस्सा लिया और कैंसर पीड़ितों के लिए एक खुशी का कारण बनी.
वहीं अपने बाल डोनेट करने के बाद गीता ने बताया कि मैं चाहती हूं की कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए और भी महिलाएं आगे आए. मैं महिलाओं को इस नेक काम में प्रोत्साहित करना चाहती थी इसलिए मैंने खुद से इस काम की शुरुआत की है. बता दें कि उदयपुर में इस तरह का केश दान का यह पहला मामला है जिसमें किसी लड़की ने अपने पूरे बाल डोनेट किये हो. वहीं अब गीता सेन के बाल मुम्बई में संचालित होने वाली मदद ट्रस्ट को भिजवाए जाएंगे जिसकी विग बनाकर कैंसर पीड़ितों को निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी. कैंसर के इलाज के दौरान कीमोथेरेपी दी जाती है जिससे शरीर के बाल पूरी तरह गायब हो जाते हैं.