ETV Bharat / state

मानवता की मिसाल: गीता देवी और पंखुड़ी ने कैंसर पीड़ितों के लिए डोनेट किए अपने बाल

उदयपुर की 72 वर्षीय गीता देवी और 13 वर्षीय पंखुड़ी ने एक अनोखी पहल की है. दोनों ने शनिवार को कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए अपने बाल डोनेट किए. उदयपुर रोटरी क्लब की ओर से इन बालों को मदर संस्थान मुंबई भेजा जाता है. जहां पर कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए बालों से विग बनाई जाती है.

Child donate for cancer victims UdaipurChild donate for cancer victims Udaipur
कैंसर पीड़ितों के लिए डोनेट किए अपने बाल
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 10:29 AM IST

उदयपुर. कैंसर पीड़ित लोगों की जिंदगी कितनी परेशानी भरी होती है, इसका अंदाजा तो आप सभी को होगा, लेकिन इस जिंदगी में भी कैंसर के उपचार के दौरान इतने बदलाव आ जाते हैं कि इंसान काफी परेशान हो जाता है. इन्हीं में से एक बदलाव है बालों का कम होना जिसमें कैंसर के मरीज के बाल उड़ जाते हैं या फिर वह गंजा हो जाता है.

कैंसर पीड़ितों के लिए डोनेट किए अपने बाल

इसी गंजेपन से कैंसर के मरीजों को बचाने के लिए उदयपुर की नन्ही पंखुड़ी और वृद्ध गीता देवी ने एक अनूठी पहल की है. शनिवार को इन दोनों ने कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए अपने बाल डोनेट किए ताकि उन लोगों को जमाने के सामने कोई परेशानी ना हो.

बता दें कि शनिवार को रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर पन्ना की ओर से शुरू किये गये. इस प्रोजेक्ट के तहत शनिवार को एक 72 साल महिला और एक 13 साल की बच्ची ने अपने बालों को डोनेट किया है, जिन्हें मुंबई की मदर संस्थान को भेजा जाएगा, जो कैंसर मरीजो के लिये इन बालो से विग बनाएगी. यहीं नही रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर पन्ना अपने इस प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्तर पर भी सफल बनाने के लिए एक मूवमेंट चला रहा है.

पढ़ें- चूरू: रतनगढ़ पंचायत समिति के 12 ग्राम पंचायतों में कल होगा मतदान

अब तक उदयपुर में 100 से अधिक महिलाएं इस मुहिम से जुड़ चुकी है और अपने हेयर डोनेट कर चुकी हैं. शनिवार को हुए इस हेयर डोनेशन में यह पहली बार हुआ है. जब समाज की सबसे कम उम्र की बेटी और सबसे अधिक उम्र की महिला ने एक साथ हेयर डोनेट किया हो.

उदयपुर. कैंसर पीड़ित लोगों की जिंदगी कितनी परेशानी भरी होती है, इसका अंदाजा तो आप सभी को होगा, लेकिन इस जिंदगी में भी कैंसर के उपचार के दौरान इतने बदलाव आ जाते हैं कि इंसान काफी परेशान हो जाता है. इन्हीं में से एक बदलाव है बालों का कम होना जिसमें कैंसर के मरीज के बाल उड़ जाते हैं या फिर वह गंजा हो जाता है.

कैंसर पीड़ितों के लिए डोनेट किए अपने बाल

इसी गंजेपन से कैंसर के मरीजों को बचाने के लिए उदयपुर की नन्ही पंखुड़ी और वृद्ध गीता देवी ने एक अनूठी पहल की है. शनिवार को इन दोनों ने कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए अपने बाल डोनेट किए ताकि उन लोगों को जमाने के सामने कोई परेशानी ना हो.

बता दें कि शनिवार को रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर पन्ना की ओर से शुरू किये गये. इस प्रोजेक्ट के तहत शनिवार को एक 72 साल महिला और एक 13 साल की बच्ची ने अपने बालों को डोनेट किया है, जिन्हें मुंबई की मदर संस्थान को भेजा जाएगा, जो कैंसर मरीजो के लिये इन बालो से विग बनाएगी. यहीं नही रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर पन्ना अपने इस प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्तर पर भी सफल बनाने के लिए एक मूवमेंट चला रहा है.

पढ़ें- चूरू: रतनगढ़ पंचायत समिति के 12 ग्राम पंचायतों में कल होगा मतदान

अब तक उदयपुर में 100 से अधिक महिलाएं इस मुहिम से जुड़ चुकी है और अपने हेयर डोनेट कर चुकी हैं. शनिवार को हुए इस हेयर डोनेशन में यह पहली बार हुआ है. जब समाज की सबसे कम उम्र की बेटी और सबसे अधिक उम्र की महिला ने एक साथ हेयर डोनेट किया हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.