उदयपुर. भारत की अध्यक्षता में उदयपुर में आयोजित जी-20 शेरपा बैठक के सफल आयोजन के बाद गुरुवार को दुनियाभर से आए विदेशी मेहमानों को गुलाब का फूल देकर विदा किया (delegates saw off with rose in Udaipur) गया. चार दिवसीय जी-20 शेरपा बैठक खत्म होने के बाद शेरपा और डेलिगेट्स अपने-अपने देश के लिए रवाना हुए. इस दौरान उदयपुर पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने डबोक एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों को गुलाब का फूल देकर विदा किया.
भारत के शेरपा अमिताभ कांत भी गुरुवार को रवाना हुए. इस दौरान अमिताभ ने कहा कि उदयपुर का आयोजन सभी पैमानों पर खरा उतरा. उदयपुर को देख कर दुनिया भर से आए मेहमान भी गदगद नजर आए. पहली ही बैठक में उदयपुर ने एक बेंच मार्क सेट किया है. इस दौरान शेरपा ने कहा कि राजस्थान की संस्कृति और मर्यादा और यहां के लोगों की भावनाएं लोगों को लुभाती है. उन्होंने कहा कि इस बैठक के बाद देश दुनिया की निगाहों में उदयपुर बढ़ चढ़कर आया है.
पढ़ें: शेरपा ने किए कुम्भलगढ़ व रणकपुर का भ्रमण, अदभुत स्थापत्य कला देख हुए अभिभूत...लोक कलाकारों संग झूमे
जाते मेहमानों ने कहा-उदयपुर की खूबसूरती अद्भुत: झीलों की नगरी उदयपुर की खूबसूरती और यहां की नीली झीलों को देखकर दुनिया भर से आए मेहमान भी इस शहर के दीवाने हो गए. बीते 4 दिनों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर मेहमानों ने कहा कि अद्भुत लोक संस्कृति की लोक धरा है उदयपुर. अमिताभ कांत ने पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की. मेहमानों को राजस्थान की समृद्ध संस्कृति से रूबरू कराने के उद्देश्य से 4 से 7 दिसम्बर तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.