उदयपुर. प्रदेश के डीजीपी कपिल गर्ग महज 15 दिन बाद अपने पद से रिटायर्ड हो रहे हैं. इसी बीच शनिवार को उदयपुर में उन्होंने अपनी कई ऐसी ख्वाहिशों का जिक्र किया, जिन्हें वे अब तक पूरा नहीं कर पाए है. डीजीपी गर्ग ने कहा कि सिर्फ साढे़ 5 महीने के समय में उनकी सभी इच्छाओं का पूरा होना संभव नहीं था.
उदयपुर में यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कपिल गर्ग ने बताया कि वे अपनी सिपाही को अनुसंधान अधिकारी बनाना चाहते हैं तो वही उनकी ख्वाहिश है कि पुलिस ऐसा काम करें कि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और राजस्थान की पुलिस देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी सर्वश्रेष्ठ पुलिस के रूप में पहचानी जाए. वहीं डीजीपी ने पुलिस महकमे में खाली पड़े पदों को भरने सहित अपनी ख्वाहिशों की एक लंबी लिस्ट की बात कही जो वह कम समय के चलते पूरी नहीं कर पाए.
उदयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान भावुक होते हुए डीजीपी गर्ग ने कहा कि उनकी यही ख्वाहिश रहेगी कि राजस्थान की पुलिस नंबर वन बने और आम जनता का इसमें विश्वास बढ़े. उनकी अंतिम सांस तक बस यही उनकी ख्वाहिश है.