उदयपुर. जिले के घंटाघर थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर मौके से हवाला के 1.44 करोड़ रुपए के साथ सात लोगों को डिटेन किया है. जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. उक्त कार्रवाई को लेकर पुलिस की ओर से बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जहां से 1.44 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं. साथ ही मौके से सात लोगों को डिटेन किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, रुपयों को गिनने में पुलिस टीम को काफी वक्त लगा.
दरअसल, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से पुलिस ने 1.44 करोड़ रुपयों के साथ सात लोगों को डिटेन किया है. वहीं, विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इतनी बड़ी राशि के मिलने से सियासी गलियारों में भी इस कार्रवाई की चर्चा हो रही है. इससे पहले उदयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में एक कार से 60 लाख रुपए बरामद हुए थे.
इसे भी पढ़ें - सब्जी की आड़ में शराब तस्करी : CID ने पकड़वाई 9 लाख रुपए की अवैध शराब, एक तस्कर दबोचा
एक्शन में उदयपुर पुलिस : आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उदयपुर पुलिस लगातार नाकाबंदी कर वाहनों चेकिंग व अन्य कार्रवाइयों को अंजाम दे रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस टीम ने दो ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी राशि जब्त की. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये रुपए कहां से आए और किसे भेजे जाने थे.