ETV Bharat / state

उदयपुर में सेना के ट्रक में लगी आग, जवानों ने कूदकर बचाई जान...वाहन में था गोला-बारूद, आग बुझाने के बाद यातायात बहाल - etv bharat Rajasthan news

उदयपुर में शु्क्रवार को सेना के अचानक ट्रक (army truck caught fire in udaipur) में आग लग गई. जवानों ने किसी तरह ट्रक से कूदकर जान बचाई. वाहन में गोला-बारूद ले जाया जा रहा था. ट्रक में आग से रोड पर लंबा जाम लग गया. कुछ देर में दमकर और अन्य सैन्य अफसर पहुंचे और आग पर काबू पाया. इसके बाद यातायात फिर से बहाल किया गया.

army truck caught fire in udaipur
army truck caught fire in udaipur
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 8:19 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 10:26 PM IST

उदयपुर. जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सेना के एक ट्रक में आग लगने का (army truck caught fire in udaipur) मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सेना सेना के पांच वाहनों का काफिला उदयपुर सैन्य स्टेशन की ओर गोला-बारूद लेकर जा रहा था तभी अचानक एक वाहन में आग लग गई. बेकरिया थाना क्षेत्र में उखलियात टनल के पास की घटना बताई जा रही है. ट्रक में एम्यूनेशन होने के कारण लगातार ब्लास्ट भी हुए. गनीमत रही कि ट्रक में सवार दोनों जवान समय रहते बाहर निकल गए नहीं तो जनहानि हो सकती थी. घटना के बाद आग पर काबू पा लिया गया और यातायात सुचारु किया गया.

बताया जा रहा है कि सेना के पांच ट्रक आर्म्स एंड एम्यूनेशन्स लेकर उदयपुर की तरफ आ रहे थे. उदयपुर से 60 किमी दूर गोंडा में शाम साढ़े छह बजे एक वाहन में तकनीकी खराबी आ गई जिस कारण उसमें आग लग गई. ट्रकों में काफी मात्रा में गोला बारूद व हथियार (army truck caught fire carrying ammunition) ले जाया जा रहा था. इस दौरान गोविंदा पिंडवाड़ा हाईवे पर सेमरा थला के समीप सबसे पीछे वाले ट्रक में अचानक आग लग गई. समय रहते जवानों ने कूदकर जान (narrowly escaped soldiers in truck accident) बचाई. माना जा रहा है कि गोला-बारूद होने के कारण ही ट्रक में ब्लास्ट हुए. तेज लपटों के कारण ट्रक पूरी तरह जल गया.

सेना के ट्रक में लगी आग

पढ़ें. बीकानेर से जैसलमेर जा रहा सेना का ट्रक जोधपुर में पलटा, 6 जवान हताहत

आग लगते ही सेना की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) हरकत में आई और हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया जिससे दोनों और लंबा जाम लग गया है. आग के कारण ट्रक में बार-बार हो रहे धमाकों के कारण आसपास के लोग भी सहम गए थे. दूर से ही आग की तेज लपटें दिखाई दे रही थीं. ग्रामीणों ने बेकरिया पुलिस, फायर ब्रिगेड, 108 व हाईवे टीम को दी सूचना. सूचना के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुई.

army truck caught fire in udaipur
सेना के ट्रक में आग से लगा जाम

घटना के बाद बीएसएफ ने इस पूरे इलाके को कब्जे में ले लिया. बीएसएफ के बड़ी संख्या में जवान और कई थानों के थानाधिकारी में मौके पर मौजूद हैं. बेकरिया थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना पर थाना पुलिस और आला अधिकारी पहुंच गए हैं. आग को बुझा दिया गया है. घटना में कोई जनहानि नही हुई है. ट्रक में गोला बारूद भी भरा हुआ था और भी साथ चल रहे सेना के ट्रक रुके हुए हैं. हाईवे के जाम को खुलवाकर यातायात सुचारु किया जा रहा है. नागरिक प्रशासन ने भी सड़क पर यातायात प्रबंधन के लिए अपने संसाधनों से सहायता की. मामले के तथ्यों का पता लगाने के लिए सेना की ओर से एक आंतरिक जांच का आदेश दिया गया है.

उदयपुर. जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सेना के एक ट्रक में आग लगने का (army truck caught fire in udaipur) मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सेना सेना के पांच वाहनों का काफिला उदयपुर सैन्य स्टेशन की ओर गोला-बारूद लेकर जा रहा था तभी अचानक एक वाहन में आग लग गई. बेकरिया थाना क्षेत्र में उखलियात टनल के पास की घटना बताई जा रही है. ट्रक में एम्यूनेशन होने के कारण लगातार ब्लास्ट भी हुए. गनीमत रही कि ट्रक में सवार दोनों जवान समय रहते बाहर निकल गए नहीं तो जनहानि हो सकती थी. घटना के बाद आग पर काबू पा लिया गया और यातायात सुचारु किया गया.

बताया जा रहा है कि सेना के पांच ट्रक आर्म्स एंड एम्यूनेशन्स लेकर उदयपुर की तरफ आ रहे थे. उदयपुर से 60 किमी दूर गोंडा में शाम साढ़े छह बजे एक वाहन में तकनीकी खराबी आ गई जिस कारण उसमें आग लग गई. ट्रकों में काफी मात्रा में गोला बारूद व हथियार (army truck caught fire carrying ammunition) ले जाया जा रहा था. इस दौरान गोविंदा पिंडवाड़ा हाईवे पर सेमरा थला के समीप सबसे पीछे वाले ट्रक में अचानक आग लग गई. समय रहते जवानों ने कूदकर जान (narrowly escaped soldiers in truck accident) बचाई. माना जा रहा है कि गोला-बारूद होने के कारण ही ट्रक में ब्लास्ट हुए. तेज लपटों के कारण ट्रक पूरी तरह जल गया.

सेना के ट्रक में लगी आग

पढ़ें. बीकानेर से जैसलमेर जा रहा सेना का ट्रक जोधपुर में पलटा, 6 जवान हताहत

आग लगते ही सेना की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) हरकत में आई और हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया जिससे दोनों और लंबा जाम लग गया है. आग के कारण ट्रक में बार-बार हो रहे धमाकों के कारण आसपास के लोग भी सहम गए थे. दूर से ही आग की तेज लपटें दिखाई दे रही थीं. ग्रामीणों ने बेकरिया पुलिस, फायर ब्रिगेड, 108 व हाईवे टीम को दी सूचना. सूचना के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुई.

army truck caught fire in udaipur
सेना के ट्रक में आग से लगा जाम

घटना के बाद बीएसएफ ने इस पूरे इलाके को कब्जे में ले लिया. बीएसएफ के बड़ी संख्या में जवान और कई थानों के थानाधिकारी में मौके पर मौजूद हैं. बेकरिया थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना पर थाना पुलिस और आला अधिकारी पहुंच गए हैं. आग को बुझा दिया गया है. घटना में कोई जनहानि नही हुई है. ट्रक में गोला बारूद भी भरा हुआ था और भी साथ चल रहे सेना के ट्रक रुके हुए हैं. हाईवे के जाम को खुलवाकर यातायात सुचारु किया जा रहा है. नागरिक प्रशासन ने भी सड़क पर यातायात प्रबंधन के लिए अपने संसाधनों से सहायता की. मामले के तथ्यों का पता लगाने के लिए सेना की ओर से एक आंतरिक जांच का आदेश दिया गया है.

Last Updated : Dec 2, 2022, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.