उदयपुर. जिले में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. लेकिन सलूंबर थाना क्षेत्र के आदिवासी कार्यक्रम के बाद एक हादसा हो गया. सलूंबर थाना क्षेत्र के अदकालिया चौराहे के पास हाई वोल्टेज लाइन के नीचे पेड़ के पास खड़े चार लोग विद्युत करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए.
घायलों को आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया. इस दौरान दो लोगों की झुलसने से मौत हो (2 dead due to electric current) गई. जबकि 2 लोगों का एमबी अस्पताल में फिलहाल इलाज जारी है. उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि इस घटना में 2 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अन्य दो लोगों का इलाज जारी है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद अचानक बारिश शुरू हुई. ऐसे में कुछ लोग पेड़ के नीचे चले गए. जहां पेड़ के ऊपर से जा रही विद्युत लाइन के पेड़ से टकराने से दौड़े करंट के कारण 4 लोग झुलस गए. स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल ले गए.