उदयपुर. झीलों की नगरी में चेस्ट विशेषज्ञों का 24वीं चार दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस नेपकोन 2022 का शुभारंभ गुरुवार को आरएनटी व गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में समारोह पूर्वक (NAPCON 2022 begins in Udaipur) हुआ.
कांफ्रेंस के शुभारंभ के अवसर पर अतिथि गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जेपी अग्रवाल, राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ राजीव जैन, मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी रहे. इस अवसर पर नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियनस के अध्यक्ष डॉ राकेश भार्गव, सचिव डॉ एसएन गौड़, नेपकोन- 2022 ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ एसके लुहाडिया, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ महेंद्र कुमार व डॉ अतुल लुहाडिया, इंडियन चेस्ट सोसाइटी के अध्यक्ष डॉडीजे रॉय, सचिव डॉ राजेश स्वर्णकार व साइंटिफिक कमेटी के अध्यक्ष डॉ एसके कटियार की उपस्थिति रही.
पढ़ें: उदयपुर में चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मेडिकल कांफ्रेंस कल से, 2200 श्वास रोग विशेषज्ञ लेंगे भाग
आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर में श्वास रोग विशेषज्ञों की नेपकोन-2022 वर्कशॉप का विधिवत शुभारंभ प्रिंसिपल डॉ लाखन पोसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान डॉ एसके लुहाडिया, डॉ जेके छापरवाल, डॉ महेंद्र कुमार, डॉ अतुल सी मेहता, डॉ एसएन गौड़, डॉ सूर्यकांत, डॉ विनोद जोशी उपस्थित रहे. प्रथम दिन वर्कशॉप में देश-विदेश से 750 से अधिक पलमोनरी विशेषज्ञों ने भाग लिया. कार्यशाला में देश-विदेश के 250 से अधिक अनुभवी एवं वरिष्ठ विशेषज्ञों ने इंटरवेंशनल प्रक्रियाओं का लाइव प्रदर्शन किया. इससे उपस्थित डॉक्टर प्रतिभागियों को व्यवहारिक रूप से सभी प्रक्रियाओं को सीखने का अवसर मिला. इस प्रकार से कुल 13 वर्कशॉप्स का आयोजन प्रथम दिवस पर किया गया.