ETV Bharat / state

झूठ का सहारा लेकर कांग्रेस ने सरकार बनाई: पुरुषोत्तम रूपाला

सागवाड़ा में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार कनकमल कटारा के पक्ष में चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने केंद्र की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

मीडिया से बात करते केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 9:09 PM IST

डूंगरपुर. सागवाड़ा में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने गुजराती भाषा में लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने राजस्थान के विकास को अवरुद्ध करने का आरोप लगाते हुए गुजराती में कहा कि 'पंजा नाम नो कचरो आडो आवी गयो एटले विकास नो प्रवाह रोकाई गयो छे', यानि कांग्रेस के पंजे ने विकास रोक दिया. अफस्पा कानून और कश्मीर से सेना हटाने की योजना को घोषणा पत्र में शामिल करने वाली कांग्रेस देश के सैनिकों के साथ भी गद्दारी कर रही है. रुपाला ने सेम पित्रोदा और शशि थरूर का नाम लेते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग बोखला गए हैं और आए दिन विवादित बयान देते रहते हैं. कांग्रेस भी इसे निजी बयान बताते हुए जिम्मेदारी से मुकर जाती है. रुपाला ने सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मोदी सरकार के फैसलों के लिए कहा कि ऐसे फैसले लेने के लिए जिगर चाहिए. रुपाला ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ का सहारा लेकर राजस्थान में सरकार बना दी. अब कांग्रेस ने फिर से 72 हजार का च्यूइंगम दिया है , पैसा किसको देंगे, कैसे देंगे यह कुछ तय नहीं है, बस कह दिया गरीब में से गरीब को देंगे.

सागवाड़ा में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने की जनसभा

गरीब में से गरीब का मापदंड क्या है , यह पता ही नहीं. जबकि पीएम मोदी ने 6 हजार रुपये किसके खाते में आएंगे, इसकी पात्रता घोषणा के साथ ही तय कर दी. झूठ का सहारा लेकर कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार बनाई. रुपाला ने लोगों से मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए 29 अप्रैल को सुबह में खुद का और परिवार का मतदान करने के साथ ही अपने गांव, गली मोहल्ले के मतदाताओं को बूथ पर भेज कर भाजपा के पक्ष में कमल के फूल के निशान पर ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाने की अपील की. स्वागत भाषण पूर्व प्रधान शंकर डेचा ने दिया. संचालन भाजपा जिला महामंत्री अशोक पटेल ने किया और आभार नगर मंडल अध्यक्ष श्याम भट्ट ने जताया. इस अवसर पर संभाग प्रभारी हरिहर पारिख, अशोक सिंह मेंतवाला, गजेंद्र सिंह चौहान, हरीश पाटीदार, हेमंतदादा पाठक, पूर्व पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, नारायण दर्जी, सागवाड़ा प्रधान रेखा रोत, गलियाकोट प्रधान सूर्या अहारी, नगरपालिका अध्यक्ष निर्मला अहारी, उपप्रधान हितेश रावल, अनिल सुथार, मंडल अध्यक्ष मगन पाटीदार, अनिल पुरोहित, कांतिलाल डामोर समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डूंगरपुर. सागवाड़ा में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने गुजराती भाषा में लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने राजस्थान के विकास को अवरुद्ध करने का आरोप लगाते हुए गुजराती में कहा कि 'पंजा नाम नो कचरो आडो आवी गयो एटले विकास नो प्रवाह रोकाई गयो छे', यानि कांग्रेस के पंजे ने विकास रोक दिया. अफस्पा कानून और कश्मीर से सेना हटाने की योजना को घोषणा पत्र में शामिल करने वाली कांग्रेस देश के सैनिकों के साथ भी गद्दारी कर रही है. रुपाला ने सेम पित्रोदा और शशि थरूर का नाम लेते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग बोखला गए हैं और आए दिन विवादित बयान देते रहते हैं. कांग्रेस भी इसे निजी बयान बताते हुए जिम्मेदारी से मुकर जाती है. रुपाला ने सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मोदी सरकार के फैसलों के लिए कहा कि ऐसे फैसले लेने के लिए जिगर चाहिए. रुपाला ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ का सहारा लेकर राजस्थान में सरकार बना दी. अब कांग्रेस ने फिर से 72 हजार का च्यूइंगम दिया है , पैसा किसको देंगे, कैसे देंगे यह कुछ तय नहीं है, बस कह दिया गरीब में से गरीब को देंगे.

सागवाड़ा में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने की जनसभा

गरीब में से गरीब का मापदंड क्या है , यह पता ही नहीं. जबकि पीएम मोदी ने 6 हजार रुपये किसके खाते में आएंगे, इसकी पात्रता घोषणा के साथ ही तय कर दी. झूठ का सहारा लेकर कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार बनाई. रुपाला ने लोगों से मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए 29 अप्रैल को सुबह में खुद का और परिवार का मतदान करने के साथ ही अपने गांव, गली मोहल्ले के मतदाताओं को बूथ पर भेज कर भाजपा के पक्ष में कमल के फूल के निशान पर ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाने की अपील की. स्वागत भाषण पूर्व प्रधान शंकर डेचा ने दिया. संचालन भाजपा जिला महामंत्री अशोक पटेल ने किया और आभार नगर मंडल अध्यक्ष श्याम भट्ट ने जताया. इस अवसर पर संभाग प्रभारी हरिहर पारिख, अशोक सिंह मेंतवाला, गजेंद्र सिंह चौहान, हरीश पाटीदार, हेमंतदादा पाठक, पूर्व पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, नारायण दर्जी, सागवाड़ा प्रधान रेखा रोत, गलियाकोट प्रधान सूर्या अहारी, नगरपालिका अध्यक्ष निर्मला अहारी, उपप्रधान हितेश रावल, अनिल सुथार, मंडल अध्यक्ष मगन पाटीदार, अनिल पुरोहित, कांतिलाल डामोर समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Intro:
सागवाड़ा (डूंगरपुर). सागवाड़ा में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार कनकमल कटारा के पक्ष में चुनावी सभा ली । रुपाला ने संबोधित करते हुए केंद्र की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का जीक्र करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

Body:रुपाला ने गुजराती भाषा में लोगों को संबोधित करते हुए कॉंग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने राजस्थान के विकास को अवरुद्ध करने का आरोप लगाते हुए गुजराति में कहा कि पंजा नाम नो कचरो आडो आवी गयो एटले विकास नो प्रवाह रोकाई गयो छे । यानि कॉंग्रेस के पंजे ने विकास रोक दिया। आप्सा कानून और कश्मीर से सेना हटाने की योजना को घोषणा पत्र में शामिल करने वाली कॉंग्रेस देश के सैनिकों के साथ भी गद्दारी कर रही है । रुपाला ने सेम पित्रोदा और शशि थरूर का नाम लेते हुए कहा कि कॉंग्रेस के लोग बोखला गए हैं और आयेदिन विवादित बयान देते रहते हैं। कोंग्रेस भी इसे निजी बयान बताते हुए जिम्मेदारी से मुकर जाती है। रुपाला ने सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मोदी सरकार के फैसलों के लिए कहा कि ऐसे फैसले लेने के लिए जिगर चाहिए । रुपाला ने कहा कि कॉंग्रेस ने झूठ का सहारा लेकर राजस्थान में सरकार बना दी । अब कॉंग्रेस ने फिर से 72 हजार का च्यूइंगम दिया है , पैसा किसको देंगे, कैसे देंगे यह कुछ तय नहीं है, बस कह दिया गरीब में से गरीब को देंगे। गरीब में से गरीब का मापदंड क्या है , यह पता ही नहीं। जबकि पीएम मोदी ने 6 हजार रुपये किसके खाते में आएंगे, इसकी पात्रता घोषणा के साथ ही तय कर दी ।
Conclusion:झूठ का सहारा लेकर कॉंग्रेस ने राजस्थान में सरकार बनाई,
केंद्रीय मंत्री रुपाला की सागवाड़ा में चुनावी सभा

सागवाड़ा (डूंगरपुर). सागवाड़ा में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार कनकमल कटारा के पक्ष में चुनावी सभा ली । रुपाला ने संबोधित करते हुए केंद्र की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का जीक्र करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। रुपाला ने गुजराती भाषा में लोगों को संबोधित करते हुए कॉंग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने राजस्थान के विकास को अवरुद्ध करने का आरोप लगाते हुए गुजराति में कहा कि पंजा नाम नो कचरो आडो आवी गयो एटले विकास नो प्रवाह रोकाई गयो छे ।

रुपाला ने लोगों से मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए 29 अप्रैल को सुबह में खुद का और परिवार का मतदान करने के साथ ही अपने गांव , गली मोहल्ले के मतदाताओं को बूथ पर भेज कर भाजपा के पक्ष में कमल के फूल के निशान पर ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाने की अपील की । स्वागत भाषण पूर्व प्रधान शंकर डेचा ने दिया । संचालन भाजपा जिला महामंत्री अशोक पटेल ने किया और आभार नगर मंडल अध्यक्ष श्याम भट्ट ने जताया । इस अवसर पर संभाग प्रभारी हरिहर पारिख , अशोक सिंह मेंतवाला, गजेंद्र सिंह चौहान, हरीश पाटीदार, हेमंतदादा पाठक , पूर्व पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, नारायण दर्जी , सागवाड़ा प्रधान रेखा रोत , गलियाकोट प्रधान सूर्या अहारी , नगरपालिका अध्यक्ष निर्मला अहारी , उपप्रधान हितेश रावल, अनिल सुथार, मंडल अध्यक्ष मगन पाटीदार, अनिल पुरोहित, कांतिलाल डामोर समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.