ETV Bharat / state

देवली में पिकअप गाड़ी पलटने से बालिका समेत दो की मौत, 6 घायल - टोंक में पिकअप गाड़ी पलटने से मौत

टोंक के देवली में एक सड़क हादसा हुआ. जहां एक पिकअप गाड़ी के पलटने से एक बालिका समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

देवली में पिकअप गाड़ी पलटी, Pickup vehicle overturned in Deoli
देवली में पिकअप गाड़ी पलटी
author img

By

Published : May 8, 2021, 12:28 PM IST

देवली (टोंक). क्षेत्र के जयपुर-कोटा राजमार्ग पर सरोली मोड़ चौराहे के समीप एक पिकअप गाड़ी पलटने से एक बालिका समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा घाड़ थाना क्षेत्र का हैं. इनमें पांच गंभीर घायलों को टोंक रेफर किया है.

देवली में पिकअप गाड़ी पलटी, Pickup vehicle overturned in Deoli
सड़क हादसे में 2 की मौत

सरोली चौकी पुलिस के बजरंगलाल ने बताया कि कुछ लोग अपनी भेड़ों को संभालने के लिए इटावा (कोटा) गए थे. बाद वे वापस पाली, भीलवाड़ा, अजमेर में अपने विभिन्न गांवों में लौट रहे थे. इस दौरान चालक रास्ते से भटक गया और अजमेर की तरफ जाने की बजाय चालक ने गाड़ी को टोंक हाइवे की तरफ ले गया.

बाद में सरोली के पास जब गलत रास्ते का पता चला तो चालक ने वापस गाड़ी को देवली की तरफ मोड़ा. इस दौरान सरोली चौराहे के समीप किसी वाहन की वजह से उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई.

पढ़ेंः सचिन पायलट ने ट्वीट कर सरकार और विधायक से कोरोना मरीज के लिए मांगी मदद, ऐसे बचाई जान

हादसे में 65 वर्षीय अधेड़ और करीब 7 वर्षीय बालिका की मौके पर मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर घायल हो गए. सूचना पर सरोली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पांच घायलों की हालत नाजुक होने से उन्हें से टोंक रेफर कर दिया. जबकि मृतकों के शव दूनी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है.

देवली (टोंक). क्षेत्र के जयपुर-कोटा राजमार्ग पर सरोली मोड़ चौराहे के समीप एक पिकअप गाड़ी पलटने से एक बालिका समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा घाड़ थाना क्षेत्र का हैं. इनमें पांच गंभीर घायलों को टोंक रेफर किया है.

देवली में पिकअप गाड़ी पलटी, Pickup vehicle overturned in Deoli
सड़क हादसे में 2 की मौत

सरोली चौकी पुलिस के बजरंगलाल ने बताया कि कुछ लोग अपनी भेड़ों को संभालने के लिए इटावा (कोटा) गए थे. बाद वे वापस पाली, भीलवाड़ा, अजमेर में अपने विभिन्न गांवों में लौट रहे थे. इस दौरान चालक रास्ते से भटक गया और अजमेर की तरफ जाने की बजाय चालक ने गाड़ी को टोंक हाइवे की तरफ ले गया.

बाद में सरोली के पास जब गलत रास्ते का पता चला तो चालक ने वापस गाड़ी को देवली की तरफ मोड़ा. इस दौरान सरोली चौराहे के समीप किसी वाहन की वजह से उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई.

पढ़ेंः सचिन पायलट ने ट्वीट कर सरकार और विधायक से कोरोना मरीज के लिए मांगी मदद, ऐसे बचाई जान

हादसे में 65 वर्षीय अधेड़ और करीब 7 वर्षीय बालिका की मौके पर मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर घायल हो गए. सूचना पर सरोली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पांच घायलों की हालत नाजुक होने से उन्हें से टोंक रेफर कर दिया. जबकि मृतकों के शव दूनी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.