टोंक. जिले में कोरोना वॉरियर्स की फ्रंटलाइन में खड़े टोंक पीएमओ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद टोंक सआदत अस्पताल सहित जिला प्रसाशन में खलबली मच गई है. शनिवार को आए तीन नए कोरोना पॉजिटिव के साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 159 हो गई है.
टोंक पीएमओ मेडिकल सेवाओं के साथ ही जिला प्रशासन की हर बैठक का महत्वपूर्व हिस्सा हुआ करते थे. ऐसे में अब मेडिकल विभाग शनिवार से बड़े स्तर पर सैम्पलिंग करने की तैयारी में जुट गया है.
पढ़ेंः बस पॉलिटिक्स पर बोले पायलट, कहा- बसों से सरकार का कोई लेना देना नहीं
वहीं सआदत अस्पताल में तैनात पीएमओ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल टीमें सक्ते में है. साथ ही पीएमओ के संपर्क में पूरा प्रशासन रहा है. बता दें कि टोंक जिले में कोरोना से जारी जंग में हॉस्पिटल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया था. वहीं उस वार्ड में टोंक पीएमओ पहले दिन से आज तक निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे थे.