टोंक. सांसद सुखबीर जौनापुरिया रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र में दिव्यांग बहनों और भाइयों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाने को पहुंचे. प्रदेश के सियासी सवाल पर सांसद ने कहा कि, गहलोत अपना घर संभाले और कोरोना से जनता को राहत देने का कार्य करें.
टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर जौनापुरिया ने निवाई में दिव्यांग बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया और अपनी कलाई पर रक्षा सूत्र बंधवाकर प्रत्येक बहन को साड़ी और 1100 रुपए दिए. वहीं दिव्यांग भाइयों के साथ भी समय बिताया.
कोरोना संकट में अशोक गहलोत के क्रियाकलापों पर बीजेपी कि ओर से लगाए जा रहे आरोपों के सवाल पर जौनापुरिया ने कहा कि, इस कोरोना संकट में जब मंत्रियों और विधायकों को जनता के बीच होना चाहिए. वहां सरकार 20 दिन से अधिक समय से होटलों में बाड़ेबंदी में बंद है. फूट कांग्रेस में है, और इसका दोष बीजेपी को देना अच्छी बात नहीं है.
पढे़ं- मुख्यमंत्री का लड़का और विधानसभा अध्यक्ष राजनीतिक बात कर रहे हैं वह गलत है: कालू लाल गुर्जर
सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, देश में राम मंदिर निर्माण से सबको खुशी है. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर किए गए अशोक गहलोत के हमले को लेकर उन्होंने कटाक्ष किया कि, आखिर गहलोत बहुमत की बात करते हैं, तो फिर जहां खुद की सरकार है. वहां भी विधायकों को क्यों होटलों में कैद करके रखा है.