टोंक. शहर में अज्ञात चोरों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाउंसिंग बोर्ड को निशाना बनाते हुए इनवर्टर की बैट्री और CCTV सिस्टम सहित लाखों का सामान लेकर फरार हो गए हैं. सुबह जब स्वास्थ्य केंद्र खोला गया, जिसके बाद लोगों को चोरी की सूचना मिली. इसके बाद चोरी होने की सूचना पूलिस को दी गई, जिसके बाद एमओबी की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए.
जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य हाउसिंग बोर्ड में पुलिस गश्त को धता बताते हुए शुक्रवार देर रात चोरों ने धावा बोला. पीएचसी प्रभारी नवीन सैनी ने बताया कि सुबह एएनएम प्रीतम और नीलम ने सुबह स्वास्थ्य केंद्र खुलने के समय आई थी, और उन्होंने चोरी की वारदात की सूचनी पुलिस को दी.
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सामान की जांच की, तो चोर दो एलईडी, इनवर्टर की दो बैट्री सहित करीब डेढ़ लाख का सामान चुराकर ले गए हैं. पुरानी टोंक थानाप्रभारी रामकृष्ण चौधरी ने आशंका जताते हुए चोरों की संख्या एक से ज्यादा बताई है. जानकारी के मुताबिक अस्पताल के पीछे मोटरसाइकिल के निशान देखे गए हैं.
पढ़ें: बेटे को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों के जाल में फंसा बुजुर्ग, गंवाए 3.50 लाख रुपए
चोरों ने अस्पताल के पीछे खिड़की पर लगी एल्युमिनियम की जाली हटाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंचकर एमओबी की टीम की ओर से साक्ष्य जुटाए गए हैं, और इस पूरे मामले को लेकर अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं चोरी के इस मामले को लेकर पुलिस के गश्त पर सवाल खड़े हो गए हैं.
इसी बीच रिहायशी कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई चोरी को लेकर लोगों में काफी नाराजगी भी देखने को मिल रही है. रहवासियों का कहना है कि आखिर असामाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों पर कब लगेगी लगाम.