टोंक. जिले में पंचायत राज चुनाव व जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन सोमवार को भाजपा व कांग्रेस के बीच खासा जोश देखा गया. साथ ही दोनों पार्टी के प्रत्याशी जुलूस के साथ निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां शुभ मुहुर्त में नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए.
चुनाव में भाजपा ने जहां रविवार देर रात वार्ड 17 को छोड़कर सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए थे. वहीं कांग्रेस ने सोमवार को प्रत्याशियों के नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के बाद सिंबल जारी किए हैं. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच नामांकन पत्र भरने के बाद भी सिंबल को लेकर चिंता रही. साथ ही नामांकन के अंतिम दिन जारी किए गए टिकट को लेकर जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों की खासी भीड़ रही.
नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन बड़ी संख्या में भरे गए नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट और उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट को बंद कर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. यहां पुलिस उपाधीक्षक चन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में कोतवाली व पुरानी टोंक थाना प्रभारी जाप्ते के साथ तैनात रहे. उन्होंने इस गेट से प्रत्याशी व उनके गवाहों को अंदर भेजा, जबकि टोंक पंचायत समिति के लिए न्यायालय गेट से प्रवेश दिया गया.
पढ़ें: बांसवाड़ा: किसानों की दिवाली पर आर्थिक संकट! सरस डेयरी में अटका डेढ़ करोड़ का भुगतान
साथ ही जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी का नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया. वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन पत्र उपखंड मजिस्ट्रेट की ओर से लिया गया. साथ ही नामांकन पत्र भरने के साथ ही जिला प्रमुख व प्रधान की दौड़ भी शुरू हो गई है. सदस्यों के समर्थक जीत के साथ जिला प्रमुख व प्रधान की दावेदारी अभी से ही जताने लगे हैं. हालांकि कांग्रेस और भाजपा में जिला प्रमुख की दौड़ में कुछ महिला प्रत्याशी शामिल हैं.