ETV Bharat / state

टोंक: एसीबी के हत्थे चढ़ा बीसलपुर परियोजना का वरिष्ठ सहायक, ढाई हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार - bisalpur project arrested

टोंक के देवली में गुरुवार को एसीबी ने कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ सहायक को गिरफ्तार किया है. दरअसल, वरिष्ठ सहायक एक व्यक्ति से 2 हजार 500 रुपए रिश्वत ले रहा था. इसी दौरान एसीबी ने सहायक को धर दबोचा.

टोंक की खबर  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो  बीसलपुर परियोजना  पुनर्वास कार्यालय  वरिष्ठ सहायक गिरफ्तार  tonk news  crime news  dewali news  anti corruption bureau  senior assistant arrested  rehabilitation office  bisalpur project  etv bharat news
रिश्वत लेते हुए वरिष्ठ सहायक गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 7:48 PM IST

देवली (टोंक). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम ने वरिष्ठ सहायक निरंजन सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. निरंजन देवली में बीसलपुर परियोजना पुनर्वास कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है.

रिश्वत लेते हुए वरिष्ठ सहायक गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक देवपुरा के कीरो की ढाणी निवासी परिवादी उद्दा लाल कीर से वरिष्ठ सहायक ने तीन हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. मामला कुछ यूं था कि रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया बाबू सूचना अधिकार अधिनियम के तहत भूमि अवार्ड से संबंधित सूचना की प्रमाणित प्रतिलिपि मुहैया करवाने के लिए बीसलपुर पुर्नवास परियोजना में कार्यालय के चक्कर लगवा रहा था. ऐसे में कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक निरंजन ने सूचना देने की एवज में तीन हजार रुपए की मांग की.

यह भी पढ़ेंः रिश्वत लेते पकड़े गए AEN के खिलाफ और भी परिवादी पहुंचे ACB, कहा- हमने भी दी है रिश्वत

परिवादी ने इससे आहत होकर एसीबी में शिकायत कर दी. ऐसे में जब परिवादी बाबू को 2 हजार 500 रुपए दे रहा था. इसी दौरान एसीबी ने रंगे हाथों वरिष्ठ सहायक यानि बाबू को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि बाबू को परिवादी 500 रुपए पहले ही दे चुका था. यह कार्रवाई एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह की अगुवाई में की गई. इस दौरान एसीबी के मनोज वैष्णव और जुनैद सहित टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे.

देवली (टोंक). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम ने वरिष्ठ सहायक निरंजन सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. निरंजन देवली में बीसलपुर परियोजना पुनर्वास कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है.

रिश्वत लेते हुए वरिष्ठ सहायक गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक देवपुरा के कीरो की ढाणी निवासी परिवादी उद्दा लाल कीर से वरिष्ठ सहायक ने तीन हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. मामला कुछ यूं था कि रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया बाबू सूचना अधिकार अधिनियम के तहत भूमि अवार्ड से संबंधित सूचना की प्रमाणित प्रतिलिपि मुहैया करवाने के लिए बीसलपुर पुर्नवास परियोजना में कार्यालय के चक्कर लगवा रहा था. ऐसे में कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक निरंजन ने सूचना देने की एवज में तीन हजार रुपए की मांग की.

यह भी पढ़ेंः रिश्वत लेते पकड़े गए AEN के खिलाफ और भी परिवादी पहुंचे ACB, कहा- हमने भी दी है रिश्वत

परिवादी ने इससे आहत होकर एसीबी में शिकायत कर दी. ऐसे में जब परिवादी बाबू को 2 हजार 500 रुपए दे रहा था. इसी दौरान एसीबी ने रंगे हाथों वरिष्ठ सहायक यानि बाबू को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि बाबू को परिवादी 500 रुपए पहले ही दे चुका था. यह कार्रवाई एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह की अगुवाई में की गई. इस दौरान एसीबी के मनोज वैष्णव और जुनैद सहित टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.