देवली (टोंक). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम ने वरिष्ठ सहायक निरंजन सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. निरंजन देवली में बीसलपुर परियोजना पुनर्वास कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है.
जानकारी के मुताबिक देवपुरा के कीरो की ढाणी निवासी परिवादी उद्दा लाल कीर से वरिष्ठ सहायक ने तीन हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. मामला कुछ यूं था कि रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया बाबू सूचना अधिकार अधिनियम के तहत भूमि अवार्ड से संबंधित सूचना की प्रमाणित प्रतिलिपि मुहैया करवाने के लिए बीसलपुर पुर्नवास परियोजना में कार्यालय के चक्कर लगवा रहा था. ऐसे में कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक निरंजन ने सूचना देने की एवज में तीन हजार रुपए की मांग की.
यह भी पढ़ेंः रिश्वत लेते पकड़े गए AEN के खिलाफ और भी परिवादी पहुंचे ACB, कहा- हमने भी दी है रिश्वत
परिवादी ने इससे आहत होकर एसीबी में शिकायत कर दी. ऐसे में जब परिवादी बाबू को 2 हजार 500 रुपए दे रहा था. इसी दौरान एसीबी ने रंगे हाथों वरिष्ठ सहायक यानि बाबू को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि बाबू को परिवादी 500 रुपए पहले ही दे चुका था. यह कार्रवाई एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह की अगुवाई में की गई. इस दौरान एसीबी के मनोज वैष्णव और जुनैद सहित टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे.