ETV Bharat / state

बबीता फोगाट का प्रियंका गांधी पर निशाना, कहा- 'पोस्टर गर्ल' राजस्थान में बन जाती है लड़का - tonk news today

टोंक के मालपुरा में भाजपा प्रत्याशी की नामांकन रैली में शामिल होने आईं भाजपा नेत्री और नामी रेसलर बबीता फोगाट प्रियंका गांधी पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' वाली पोस्टर गर्ल राजस्थान आते ही लड़का हो जाती है.

Babita Phogat targets Priyanka Gandhi
बबिता फोगाट का प्रियंका गांधी पर निशाना
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 7, 2023, 10:52 AM IST

Updated : Nov 7, 2023, 12:25 PM IST

मालपुरा में नामांकन रैली में शामिल हुईं बबिता फोगाट

टोंक. राजस्थान में चुनावी बिसात पूरी तरह बिछकर तैयार है. नेताओं के तीखे तेवर और आरोप-प्रत्यारोप अब खुले मंचों से सुनाई दे रहे हैं. भाजपा की दिग्गज नेत्री और देश की नामी रेसलर बबीता फोगाट ने टोंक में सोमवार को राज्य की गहलोत सरकार और प्रियंका गांधी को निशाने पर लिया. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि जब मैं हरियाणा से यूपी जाती हूं तो मुझे रोड पर 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' के पोस्टर हर जगह लगे नजर आते हैं. आज राजस्थान आई हूं तो मुझे वो पोस्टर कहीं नजर नहीं आए. बबीता फोगाट ने कहा कि मुझे लगता है कि यह पोस्टर वाली नेता यूपी से राजस्थान आते-आते कहीं लड़का तो नहीं बन गई हैं. बबीता फोगाट ने टोंक के मालपुरा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही.

फोगाट ने प्रियंका पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में बलात्कार कर जिंदा आग में झोंकने वाली एक बेटी का जघन्य हत्याकांड सामने आया था. उस पोस्टर गर्ल के पास उस पीड़ित परिवार से मिलने का समय नहीं है. मुझे लगता है, वह लड़की राजस्थान में लड़का बन गई है. राजनीति में जनता का दर्द महसूस करना ही सेवा है.

राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवम्बर को मतदान होगा. वहीं, संवेदनशील माने जाने वाली मालपुरा सीट की बात की जाए तो यहां पिछले 30 सालों से कांग्रेस के हाथ खाली हैं, जबकि कांग्रेस के ही प्रदेश के पहले गृहमंत्री दामोदर व्यास सहित उनके परिवार ने इस सीट पर 7 बार जीत हासिल की थी. इस बार इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा के लगातार दो बार के विधायक और तीसरा चुनाव लड़ रहे कन्हैया लाल चौधरी और कांग्रेस के घांसीलाल चौधरी के बीच है.

कुल 7 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन : चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए जाने के आखिरी दिन मालपुरा में आयोजित हुई जनसभाओं और रैलियों में लोगों का हुजूम उमड़ा. सोमवार को भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों समेत कुल 6 प्रत्याशियों ने यहां से अपने नामांकन दाखिल किया, जबकि एक प्रत्याशी की ओर से पहले ही नामांकन दाखिल किया जा चुका है. ऐसे में अब मालपुरा के चुनावी मैदान में कुल 7 प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं. हालांकि, 9 नवंबर को नाम वापसी का आखिरी दिन होने के चलते तस्वीर इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगी कि चुनावी मैदान में कितने प्रत्याशी शेष रह पाते हैं.

पढ़ें : टिकट नहीं मिलने से नाराज जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस को कहा अलविदा, प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

भाजपा के कन्हैयालाल चौधरी और कांग्रेस के घांसीलाल चौधरी ने नामांकन दाखिल करने से पूर्व जनसभा का आयोजन किया. जिसके बाद दोनों की नामांकन रैली में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी और जुलूस के रूप में दोनों रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पहुंचे. मालपुरा उपखंड अधिकारी के समक्ष प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए.

मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा सीट में कुल मतदाता : लगभग 2 लाख 70 हजार 274 मतदाता इस सीट पर हैं. वहीं, जातिगत मतदाताओं की बात की जाए तो इनमें सर्वाधिक जाट मतदाता हैं. जातिगत मतदाता कुछ इस प्रकार हैं :

  1. जाट - लगभग 58 से 60 हजार के बीच.
  2. अनुसूचित जाति - लगभग 45 हजार से 46 हजार के बीच.
  3. गुर्जर - लगभग 36 हजार से 38 हजार के बीच.
  4. माली - लगभग 23 हजार से 24 हजार के बीच.
  5. ब्राह्मण - लगभग 20 हजार से 21 हजार के बीच.
  6. वैश्य-महाजन - लगभग 13 हजार.
  7. राजपूत - लगभग 13 हजार.
  8. मुस्लिम - लगभग 19 से 20 हजार वोट.

पढ़ें : कोटा में कांग्रेस को झटका, कैथून नगर पालिका उपाध्यक्ष भाजपा में शामिल

टोरडी सागर में बीसलपुर बांध का पानी बड़ा मुद्दा : बीसलपुर बांध का पानी टोरडी सागर बांध में डाले जाने का मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा सीट पर 2004 से ही प्रमुख मुद्दा है, जिस पर आज तक अमल नहीं हुआ है. वहीं, 'मालपुरा को जिला बनाओ' आंदोलन भी जारी है, जो कि एक बड़ा मुद्दा रहा है. साथ ही क्षेत्र में घटी सांप्रदायिक घटनाएं और एक विशेष क्षेत्र से हिंदुओं के पलायन जैसी घटनाएं इस चुनाव में भाजपा को फायदा पहुंचाने वाले मुद्दे बन सकते हैं.

RLP की क्षेत्र में एंट्री : मालपुरा-टोडारायसिंह सीट पर अन्य कोई दल या पार्टियां प्रभावशाली नहीं है, लेकिन इस बार गोपाल गुर्जर ने निर्दलीय के तौर पर फॉर्म भरकर और क्षेत्र में आरएलपी की एंट्री ने इस सीट पर चुनाव को रोचक बना दिया है. पिछले 30 सालों से इस सीट पर कांग्रेस नहीं जीत पाई है. इस बार भी नामांकन के अंतिम दिन के ठीक एक दिन पहले कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किया था.

मालपुरा में नामांकन रैली में शामिल हुईं बबिता फोगाट

टोंक. राजस्थान में चुनावी बिसात पूरी तरह बिछकर तैयार है. नेताओं के तीखे तेवर और आरोप-प्रत्यारोप अब खुले मंचों से सुनाई दे रहे हैं. भाजपा की दिग्गज नेत्री और देश की नामी रेसलर बबीता फोगाट ने टोंक में सोमवार को राज्य की गहलोत सरकार और प्रियंका गांधी को निशाने पर लिया. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि जब मैं हरियाणा से यूपी जाती हूं तो मुझे रोड पर 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' के पोस्टर हर जगह लगे नजर आते हैं. आज राजस्थान आई हूं तो मुझे वो पोस्टर कहीं नजर नहीं आए. बबीता फोगाट ने कहा कि मुझे लगता है कि यह पोस्टर वाली नेता यूपी से राजस्थान आते-आते कहीं लड़का तो नहीं बन गई हैं. बबीता फोगाट ने टोंक के मालपुरा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही.

फोगाट ने प्रियंका पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में बलात्कार कर जिंदा आग में झोंकने वाली एक बेटी का जघन्य हत्याकांड सामने आया था. उस पोस्टर गर्ल के पास उस पीड़ित परिवार से मिलने का समय नहीं है. मुझे लगता है, वह लड़की राजस्थान में लड़का बन गई है. राजनीति में जनता का दर्द महसूस करना ही सेवा है.

राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवम्बर को मतदान होगा. वहीं, संवेदनशील माने जाने वाली मालपुरा सीट की बात की जाए तो यहां पिछले 30 सालों से कांग्रेस के हाथ खाली हैं, जबकि कांग्रेस के ही प्रदेश के पहले गृहमंत्री दामोदर व्यास सहित उनके परिवार ने इस सीट पर 7 बार जीत हासिल की थी. इस बार इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा के लगातार दो बार के विधायक और तीसरा चुनाव लड़ रहे कन्हैया लाल चौधरी और कांग्रेस के घांसीलाल चौधरी के बीच है.

कुल 7 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन : चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए जाने के आखिरी दिन मालपुरा में आयोजित हुई जनसभाओं और रैलियों में लोगों का हुजूम उमड़ा. सोमवार को भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों समेत कुल 6 प्रत्याशियों ने यहां से अपने नामांकन दाखिल किया, जबकि एक प्रत्याशी की ओर से पहले ही नामांकन दाखिल किया जा चुका है. ऐसे में अब मालपुरा के चुनावी मैदान में कुल 7 प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं. हालांकि, 9 नवंबर को नाम वापसी का आखिरी दिन होने के चलते तस्वीर इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगी कि चुनावी मैदान में कितने प्रत्याशी शेष रह पाते हैं.

पढ़ें : टिकट नहीं मिलने से नाराज जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस को कहा अलविदा, प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

भाजपा के कन्हैयालाल चौधरी और कांग्रेस के घांसीलाल चौधरी ने नामांकन दाखिल करने से पूर्व जनसभा का आयोजन किया. जिसके बाद दोनों की नामांकन रैली में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी और जुलूस के रूप में दोनों रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पहुंचे. मालपुरा उपखंड अधिकारी के समक्ष प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए.

मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा सीट में कुल मतदाता : लगभग 2 लाख 70 हजार 274 मतदाता इस सीट पर हैं. वहीं, जातिगत मतदाताओं की बात की जाए तो इनमें सर्वाधिक जाट मतदाता हैं. जातिगत मतदाता कुछ इस प्रकार हैं :

  1. जाट - लगभग 58 से 60 हजार के बीच.
  2. अनुसूचित जाति - लगभग 45 हजार से 46 हजार के बीच.
  3. गुर्जर - लगभग 36 हजार से 38 हजार के बीच.
  4. माली - लगभग 23 हजार से 24 हजार के बीच.
  5. ब्राह्मण - लगभग 20 हजार से 21 हजार के बीच.
  6. वैश्य-महाजन - लगभग 13 हजार.
  7. राजपूत - लगभग 13 हजार.
  8. मुस्लिम - लगभग 19 से 20 हजार वोट.

पढ़ें : कोटा में कांग्रेस को झटका, कैथून नगर पालिका उपाध्यक्ष भाजपा में शामिल

टोरडी सागर में बीसलपुर बांध का पानी बड़ा मुद्दा : बीसलपुर बांध का पानी टोरडी सागर बांध में डाले जाने का मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा सीट पर 2004 से ही प्रमुख मुद्दा है, जिस पर आज तक अमल नहीं हुआ है. वहीं, 'मालपुरा को जिला बनाओ' आंदोलन भी जारी है, जो कि एक बड़ा मुद्दा रहा है. साथ ही क्षेत्र में घटी सांप्रदायिक घटनाएं और एक विशेष क्षेत्र से हिंदुओं के पलायन जैसी घटनाएं इस चुनाव में भाजपा को फायदा पहुंचाने वाले मुद्दे बन सकते हैं.

RLP की क्षेत्र में एंट्री : मालपुरा-टोडारायसिंह सीट पर अन्य कोई दल या पार्टियां प्रभावशाली नहीं है, लेकिन इस बार गोपाल गुर्जर ने निर्दलीय के तौर पर फॉर्म भरकर और क्षेत्र में आरएलपी की एंट्री ने इस सीट पर चुनाव को रोचक बना दिया है. पिछले 30 सालों से इस सीट पर कांग्रेस नहीं जीत पाई है. इस बार भी नामांकन के अंतिम दिन के ठीक एक दिन पहले कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किया था.

Last Updated : Nov 7, 2023, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.