ETV Bharat / state

टोंक में अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई, 35 ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित 6 से अधिक मोटरसाइकिल जब्त - Rajasthan latest news

टोंक में अवैध बजरी खनन पर पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्रवाई में पुलिस ने 35 ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित 6 से अधिक मोटरसाइकिल और कई वाहन जब्त किए हैं. हालांकि, बजरी माफिया भागने में कामयाब रहे.

action against illegal mining, tonk news
टोंक में बजरी खनन पर कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 11:55 AM IST

टोंक. बनास नदी में अवैध बजरी खनन के खिलाफ टोंक पुलिस ने गुरुवार रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई के समय बजरी माफियाओं ने पुलिस कार्रवाई में अवरोध डालने के भी प्रयास किए लेकिन भारी पुलिस बल के सामने वे पस्त हो गए. कार्रवाई में पुलिस ने 35 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सहित 6 से अधिक मोटरसाइकिल, सहित कई वाहन भी जब्त किए गए.

टोंक में बजरी खनन पर कार्रवाई

सुप्रीम कोर्ट के बजरी खनन पर रोक के आदेशों के बाद भी टोंक के बनास में बजरी का अवैध खनन लगातार जारी है लेकिन टोंक पुलिस लगातार धड़पकड़ कर रही है. इसी कड़ी में बनास नदी से सटे गांव सर्वराबाद और साईदाबाद में पुलिस ने बजरी माफियाओं के खिलाफ एक ठोस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस की कार्रवाई से खनन माफियाओ में हड़कंप मच गया. यह कार्रवाई टोंक सीओ चन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में की गई. कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम में 100 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

वहीं बजरी माफियाओं ने पुलिस से भिड़ने की कोशिश की लेकिन पुलिस अधीक्षक द्वारा भेजे गए आरएसी के सशस्त्र जवानों को देख उनके हौंसले पस्त हो गए और खनन माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस का रास्ता रोकने के लिए खनन माफियाओं ने रास्ते मे बजरी डाल कर ब्लॉक करने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस फिर भी नदी के कच्चे रास्तो के सहारे उन तक पहुंच गई.

यह भी पढ़ें. चूरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डोडा पोस्त के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस के अधिकारियों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद टोंक तहसीलदार और खनिज विभाग के भी कई अफसर बनास नदी पहुंचे. कार्रवाई के दौरान खनन माफियाओं का पीछा करते हुए खुद पुलिस की भी कई गाड़ियां नदी में फंस गई. जिन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिस के जवानों को खासी मशक्कत भी करनी पड़ी.

टोंक. बनास नदी में अवैध बजरी खनन के खिलाफ टोंक पुलिस ने गुरुवार रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई के समय बजरी माफियाओं ने पुलिस कार्रवाई में अवरोध डालने के भी प्रयास किए लेकिन भारी पुलिस बल के सामने वे पस्त हो गए. कार्रवाई में पुलिस ने 35 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सहित 6 से अधिक मोटरसाइकिल, सहित कई वाहन भी जब्त किए गए.

टोंक में बजरी खनन पर कार्रवाई

सुप्रीम कोर्ट के बजरी खनन पर रोक के आदेशों के बाद भी टोंक के बनास में बजरी का अवैध खनन लगातार जारी है लेकिन टोंक पुलिस लगातार धड़पकड़ कर रही है. इसी कड़ी में बनास नदी से सटे गांव सर्वराबाद और साईदाबाद में पुलिस ने बजरी माफियाओं के खिलाफ एक ठोस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस की कार्रवाई से खनन माफियाओ में हड़कंप मच गया. यह कार्रवाई टोंक सीओ चन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में की गई. कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम में 100 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

वहीं बजरी माफियाओं ने पुलिस से भिड़ने की कोशिश की लेकिन पुलिस अधीक्षक द्वारा भेजे गए आरएसी के सशस्त्र जवानों को देख उनके हौंसले पस्त हो गए और खनन माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस का रास्ता रोकने के लिए खनन माफियाओं ने रास्ते मे बजरी डाल कर ब्लॉक करने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस फिर भी नदी के कच्चे रास्तो के सहारे उन तक पहुंच गई.

यह भी पढ़ें. चूरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डोडा पोस्त के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस के अधिकारियों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद टोंक तहसीलदार और खनिज विभाग के भी कई अफसर बनास नदी पहुंचे. कार्रवाई के दौरान खनन माफियाओं का पीछा करते हुए खुद पुलिस की भी कई गाड़ियां नदी में फंस गई. जिन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिस के जवानों को खासी मशक्कत भी करनी पड़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.