टोंक. जिले के मोती बाग में शाहीन बाग की तर्ज पर अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है. सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आईं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की छात्राएं वर्धा बेग और महविश आसिम और जयपुर से आई सुमैया सुवलेहा धरने पर बैठी महिलाओं का हौसला बढ़ाने आईं. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
टोंक की सरजमीं पर शाहीन बाग की तर्ज पर मोतीबाग में अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है. अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी की छात्राएं वर्धा बेग और महविश आसिम के साथ जयपुर से सुमैया सुवलेहा टोंक आई हैं. उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने CAA, NRC और NRP को एक साजिश करार दिया. टोंक के मोतीबाग में 21 जनवरी से धरना चल रहा है.
यह अनिश्चितकालीन धरना अब शाहीन बाग की तर्ज पर महिलाओं की बढ़ती संख्या को लेकर सुर्खियों में है. हर दिन नए-नए बाहरी और स्थानीय वक्ता CAA,NRC पर अपना विरोध प्रदर्शित कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें. टोंकः अवैध बूचड़खाने से लोगों का हुआ जीना दुश्वार, नगर परिषद पर उठाया सवाल
वहीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से आई महविश आसिम ने टोंक के मोतीबाग धरने पर आपने भाषण में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. महविश ने कहा, कि इस सरकार को आखिर जामिया, अलीगढ़ और डीयू से डर क्यों लगता है. हम भी इस देश के नागरिक हैं. हम तो सवाल पूछेंगे, हमारे कपड़ों से हमें मत आंको.
जयपुर से आई सुमैया सुवलेहा ने अलग अंदाज में कहा कि " ख्वाब NRC का देखने वालों, आसमां से अजाब टूटेगा, जालिमों तुम्हारा मंसूबा एक दिन तुम्हें ले डूबेगा, सुमैया ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया और अपने भाषण से खूब सुर्खियां बटोरी.