ETV Bharat / state

टोंक : मोती बाग में शाहीन बाग की तर्ज पर अनिश्चितकालीन धरना, AMU से हौसला बढ़ाने आईं छात्राएं - टोंक न्यूज

शाहीनबाग की तर्ज पर टोंक के मोतीबाग में 18 दिनों से लगातार CAA, NRC और NRP के विरोध में धरना चल रहा है. जहां महिलाएं बड़ी संख्या में CAA, NRC का विरोध जता रही हैं.

strike against CAA, Tonk news, टोंक न्यूज, राजस्थान न्यूज
CAA, NRC और NRP के विरोध में धरना
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 2:35 PM IST

टोंक. जिले के मोती बाग में शाहीन बाग की तर्ज पर अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है. सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आईं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की छात्राएं वर्धा बेग और महविश आसिम और जयपुर से आई सुमैया सुवलेहा धरने पर बैठी महिलाओं का हौसला बढ़ाने आईं. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

CAA, NRC और NRP के विरोध में धरना

टोंक की सरजमीं पर शाहीन बाग की तर्ज पर मोतीबाग में अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है. अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी की छात्राएं वर्धा बेग और महविश आसिम के साथ जयपुर से सुमैया सुवलेहा टोंक आई हैं. उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने CAA, NRC और NRP को एक साजिश करार दिया. टोंक के मोतीबाग में 21 जनवरी से धरना चल रहा है.

यह अनिश्चितकालीन धरना अब शाहीन बाग की तर्ज पर महिलाओं की बढ़ती संख्या को लेकर सुर्खियों में है. हर दिन नए-नए बाहरी और स्थानीय वक्ता CAA,NRC पर अपना विरोध प्रदर्शित कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें. टोंकः अवैध बूचड़खाने से लोगों का हुआ जीना दुश्वार, नगर परिषद पर उठाया सवाल

वहीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से आई महविश आसिम ने टोंक के मोतीबाग धरने पर आपने भाषण में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. महविश ने कहा, कि इस सरकार को आखिर जामिया, अलीगढ़ और डीयू से डर क्यों लगता है. हम भी इस देश के नागरिक हैं. हम तो सवाल पूछेंगे, हमारे कपड़ों से हमें मत आंको.

जयपुर से आई सुमैया सुवलेहा ने अलग अंदाज में कहा कि " ख्वाब NRC का देखने वालों, आसमां से अजाब टूटेगा, जालिमों तुम्हारा मंसूबा एक दिन तुम्हें ले डूबेगा, सुमैया ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया और अपने भाषण से खूब सुर्खियां बटोरी.

टोंक. जिले के मोती बाग में शाहीन बाग की तर्ज पर अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है. सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आईं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की छात्राएं वर्धा बेग और महविश आसिम और जयपुर से आई सुमैया सुवलेहा धरने पर बैठी महिलाओं का हौसला बढ़ाने आईं. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

CAA, NRC और NRP के विरोध में धरना

टोंक की सरजमीं पर शाहीन बाग की तर्ज पर मोतीबाग में अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है. अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी की छात्राएं वर्धा बेग और महविश आसिम के साथ जयपुर से सुमैया सुवलेहा टोंक आई हैं. उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने CAA, NRC और NRP को एक साजिश करार दिया. टोंक के मोतीबाग में 21 जनवरी से धरना चल रहा है.

यह अनिश्चितकालीन धरना अब शाहीन बाग की तर्ज पर महिलाओं की बढ़ती संख्या को लेकर सुर्खियों में है. हर दिन नए-नए बाहरी और स्थानीय वक्ता CAA,NRC पर अपना विरोध प्रदर्शित कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें. टोंकः अवैध बूचड़खाने से लोगों का हुआ जीना दुश्वार, नगर परिषद पर उठाया सवाल

वहीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से आई महविश आसिम ने टोंक के मोतीबाग धरने पर आपने भाषण में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. महविश ने कहा, कि इस सरकार को आखिर जामिया, अलीगढ़ और डीयू से डर क्यों लगता है. हम भी इस देश के नागरिक हैं. हम तो सवाल पूछेंगे, हमारे कपड़ों से हमें मत आंको.

जयपुर से आई सुमैया सुवलेहा ने अलग अंदाज में कहा कि " ख्वाब NRC का देखने वालों, आसमां से अजाब टूटेगा, जालिमों तुम्हारा मंसूबा एक दिन तुम्हें ले डूबेगा, सुमैया ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया और अपने भाषण से खूब सुर्खियां बटोरी.

Intro:एककुलिसिव
टोंक के मोती बाग में शाहीन बाग की तर्ज पर अनिश्चित कालीन धरना।

CAA-NRC विरोध प्रदर्शन धरने पर पंहुची वर्धा बेग ओर महविश आसिम

एंकर :- राजस्थान की एकमात्र मुस्लिम रियासत रही टोंक की सरजमीं पर शाहीन बाग की तर्ज पर मोतीबाग में अनिश्चित कालीन धरने पर महिलाओ का हौसला बढ़ाने शोशल मीडिया पर सुर्खियों में आई अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के छात्राये वर्धा बेग ओर महविश आसिम के साथ जयपुर से आई सुमैया सुवलेहा ने अपने संबोधन में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा ओर उन्हें मुसलमानों पर जुल्म ढाने वाली सरकार करार देते हुए मोदी की तुलना हिटलर से करते हुए CAA,NRC ओर NRP को मुसलमानों के खिलाफ एक साजिश करार दिया,टोंक के मोतीबाग में 21 जनवरी से पिछले 18 दिनों से चल रहा यह अनिश्चित कालीन धरना अब शाहीन बाग की तर्ज पर महिलाओ की बढ़ती संख्या को लेकर सुर्खियों में है जंहा हर दिन नए-नए बाहरी ओर स्थानीय वक्ता CAA-NRC पर अपना विरोध प्रदर्शित करते है।

Body:वीओ 01 अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से आई महविश आसिम ने टोंक के मोतीबाग धरने पर आपने भाषण में में मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह सरकार मुस्लिमो पर जुल्म ढा रही है और इस सरकार को आखिर जामिया,अलीगढ़ ओर डीयू से डर क्यो लगता है हम भी इस देश के नागरिक है हम तो सवाल पूछेंगे,हमारे कपड़ो से हमे मत आंको हम अपना हक छीनना जानते है,देश की गिरती हुई जीडीपी,बेरोजगारी ओर निजीकरण पर देश को जवाब दो,महविश ने कहा कि हिटलर बनकर काम नही करो हमे अपना हक लेना आता है,वही अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से ही आई वर्धा बेग ने कहा कि हम पर जुल्म ढाए जा रहे है हम पर सवाल खड़े किए जाते है पुलिस के माध्यम से हम पर जुल्म ढाए जाते है,कई कानूनों के माध्यम से हमे आतंकवादी करार दिया जाता रहा है,मुसलमानों को जलील किया जाता है कहा जाता है मुसलमान दीमक है,घुसपैठिया है आतंकवादी है पर हमें आगे बढ़ना है और हम आगे बढ़ेंगे यह सरकार मुस्लिम विरोधी है।

विसुअल बाईट 01 :- महविश आसिम ,छात्रा एएमयू (महरून दुपट्टे में)
विसुअल बाईट 02 :- वर्धा बेग ,छात्रा एमयू (जैकेट पहने हुए)

वीओ 02 :- शाहीनबाग की तर्ज पर टोंक का मोतीबाग आज 18 दिनों से लगातार CAA-NRC-NRP के विरोध में अपनी आवाज बुलंद कर रहा है और जो भी वक्ता मंच पर आते है उनके निशाने पर होती है मोदी सरकार और अमित शाह,आजादी के नारे यंहा भी गूंज रहे है तो जयपुर से आई सुमैया सुवलेहा ने कुछ इस अंदाज में अपनी बात रखी कि ख्वाब NRC का देखने वालों आसमा से आजॉब टूटेगा,जालिमो तुम्हारा मंसूबा एक दिन तुम्हे ले डूबेगा,सुमैया ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया और अपने भाषण में खूब सुर्खियां बटोरी।

03 विसुअल बाईट :- सुमैया सुवलेहा (ब्लेक&व्हाइट दुपट्टे में)

Conclusion:वीओ 03 तीन दिन की प्रसाशन से परमिशन लेकर शुरू हुआ CAA-NRC के विरोध में संविधान बचाओ के स्लोगन वाला मोतीबाग धरना अब अनिश्चित कालीन धरने की शक्ल अख्तियार कर चुका है वही सड़क से लेकर मंच तक इसका दायरा बढ़ता जा रहा है पर बड़ा सवाल यही है कि आखिर यह विरोध आगे क्या रंग लाएगा क्यो की राजस्थान में कोंग्रेस की सरकार है और CAA अब कानून बन चुका है।
रिपोर्ट
रविश टेलर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.