टोंक. राजस्थान के टोंक से तीन बार विधायक रही और राजस्थान सरकार में कांग्रेस राज में दो बार मंत्री रही जकिया का जयपुर में इलाज के दौरान सोमवार रात को निधन हो गया. उनके निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोंविंद डोटासरा ओर टोंक विधायक सचिन पायलट ने गहरा शोक व्यक्त किया.
-
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व विधायक ज़किया इनाम जी के निधन का दुःखद समाचार मिला। मैं ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।श्रद्धांजलि🙏🏻 https://t.co/A6xJ9Qf9Zl
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) September 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व विधायक ज़किया इनाम जी के निधन का दुःखद समाचार मिला। मैं ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।श्रद्धांजलि🙏🏻 https://t.co/A6xJ9Qf9Zl
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) September 22, 2020पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व विधायक ज़किया इनाम जी के निधन का दुःखद समाचार मिला। मैं ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।श्रद्धांजलि🙏🏻 https://t.co/A6xJ9Qf9Zl
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) September 22, 2020
टोंक की पूर्व विधायक जकिया का सोमवार रात जयपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी और सोमवार को ही उन्हें जयपुर में इलाज के लिए एडमिट करवाया गया था. जिसके बाद रात में उनका निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक जकिया कोरोना से पीड़ित थीं.
इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदना व्यक्त की. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, टोंक कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता, पूर्व सभापति मो.अजमल और टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.
-
My heartfelt condolences at the passing away of Congress leader and former minister Zakiya Inam ji. May the Almighty give strength to her family members to bear this loss. May her soul rest in peace.. #Rajasthan
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">My heartfelt condolences at the passing away of Congress leader and former minister Zakiya Inam ji. May the Almighty give strength to her family members to bear this loss. May her soul rest in peace.. #Rajasthan
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 22, 2020My heartfelt condolences at the passing away of Congress leader and former minister Zakiya Inam ji. May the Almighty give strength to her family members to bear this loss. May her soul rest in peace.. #Rajasthan
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 22, 2020
बता दें कि जकिया टोंक से तीन बार विधायक रह चुकी हैं और वह राजस्थान सरकार में दो बार मंत्री भी रहीं. वहीं हरिदेव जोशी सरकार में वह चिकित्सा मंत्री रही तो अशोक गहलोत सरकार में वह महिला और बाल विकास मंत्री रही.
पायलट के लिए छोड़ी दावेदारी
साल 1985 में पहली बार कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में उन्होंने अपना भाग्य आजमाया तथा विधायक चुनने के बाद वह चिकित्सा मंत्री भी बनी। 1993 के चुनाव में उनको टिकट नहीं मिला। 1985, 1990, 1998, 2003, 2008 एवं 2013 में वह कांग्रेस उम्मीदवार रही. साल 1995, 1998 ओर 2008 में वह विधायक बनीं. 2013 चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा तथा उनकी जमानत भी नहीं बच पाई थी.
टोंक जिले में अब तक जकिया ही ऐसी महिला उम्मीदवार है जो तीन बार विधायक बनीं. साल 2018 में भी वह कांग्रेस से टिकट की मांग कर रही थी लेकिन जब इस सीट से सचिन पायलट को उम्मीदवार बनाया गया तो उन्होंने अपनी उम्मीदवारी छोड़ दी.