देवली (टोंक). शहर के पीर बाबा के पास स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में रात को करीब 10 बजे आग लग गई. इसमें करीब डेढ़ करोड़ रुपए का सामान जलकर राख हो गया है. आग को बुझाने के लिए सुबह 6 बजे तक चार दमकल वाहन प्रयास करते रहे, तब जाकर लपटों पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार देवली में रात को पीर बाबा के पास स्थित हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई. जिसको बुझाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
व्यापारी के पुत्र विकास अग्रवाल ने बताया कि रात को करीब 9:45 बजे पड़ोसी से फोन के जरिए सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है. इसके बाद दुकान पर पहुंच कर देखा, तो आग लगी हुई थी. इसके बाद पुलिस-प्रशासन और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. सूचना पर प्रशासन आ गया और चार दमकल ने आग बुझाने का प्रयास किया, जिसमें दो दमकल देवली से एक दमकल टोंक से एवं एक दमकल केकड़ी से बुलाई गई. करीब सुबह 6 बजे सुबह तक आग पर काबू पाया जा सका.
यह भी पढ़ें- जोधपुर में निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से 8 मजदूरों की मौत, जिला कलेक्टर बोले- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा
व्यापारी ने बताया कि डेढ़ करोड़ रुपए का माल जलकर नष्ट हो गया है, जिसमें रंग, पेंट औपर अन्य सामान था. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं आग लगने के कारणों के बारे में पता किया जा रहा है.