ETV Bharat / state

टोंक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोटासरा के खिलाफ की नारेबाजी...जानें क्यों

सड़क मार्ग से कोटा जा रहे राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के स्वागत के लिए टोंक के कांग्रेस कार्यकर्ता बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन दोनों नेता कार्यकर्ताओं से मिले बिना ही आगे बढ़ गए, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने डोटासरा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

govind singh dotasara,  protest against govind singh dotasara
टोंक में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डोटासरा के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 5:50 PM IST

टोंक. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के स्वागत के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन दोनों नेता बिना कार्यकर्ताओं से मिले सीधे निकल गए. जिसके बाद नाराज कार्यकर्ताओं ने गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि दोनों नेताओं ने मनोबल बढ़ाने की जगह मनोबल तोड़ने का काम किया है.

क्या है पूरा मामला

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर से सड़क मार्ग से होते हुए कोटा जा रहे थे. रास्ते में टोंक कांग्रेस कमेटी और वरिष्ठ नेता सड़क पर खड़े होकर दोनों नेताओं के स्वागत की पूरी तैयारियां कर चुके थे. लेकिन अजय माकन ओर डोटासरा अपनी कार से बाहर ही नहीं उतरे, जबकि इससे पहले निवाई विधायक प्रशांत बैरवा के स्वागत कार्यक्रम में डोटासरा और माकन दोनों गाड़ी से भी उतरे थे और कार्यकर्ताओं से भी मिले थे.

पढे़ं: पीसीसी गठन...विवाद से बचने के लिए निकाली गली...जिलाध्यक्ष के लिए रखी ये शर्त

शीर्ष नेताओं की अनदेखी से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बगावती तेवर दिखाए और काफिला गुजरते ही डोटासरा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि वो प्रदेशाध्यक्ष से मिलकर अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराना चाहते थे. लेकिन उन्होंने हमसे मिलने तक की जहमत नहीं उठाई. कार्यकर्ताओं ने कहा कि टोंक दौरे पर अगर फिर कभी डोटासरा आते हैं तो उन्हें हमारे विरोध का सामना करना पड़ेगा.

टोंक. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के स्वागत के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन दोनों नेता बिना कार्यकर्ताओं से मिले सीधे निकल गए. जिसके बाद नाराज कार्यकर्ताओं ने गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि दोनों नेताओं ने मनोबल बढ़ाने की जगह मनोबल तोड़ने का काम किया है.

क्या है पूरा मामला

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर से सड़क मार्ग से होते हुए कोटा जा रहे थे. रास्ते में टोंक कांग्रेस कमेटी और वरिष्ठ नेता सड़क पर खड़े होकर दोनों नेताओं के स्वागत की पूरी तैयारियां कर चुके थे. लेकिन अजय माकन ओर डोटासरा अपनी कार से बाहर ही नहीं उतरे, जबकि इससे पहले निवाई विधायक प्रशांत बैरवा के स्वागत कार्यक्रम में डोटासरा और माकन दोनों गाड़ी से भी उतरे थे और कार्यकर्ताओं से भी मिले थे.

पढे़ं: पीसीसी गठन...विवाद से बचने के लिए निकाली गली...जिलाध्यक्ष के लिए रखी ये शर्त

शीर्ष नेताओं की अनदेखी से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बगावती तेवर दिखाए और काफिला गुजरते ही डोटासरा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि वो प्रदेशाध्यक्ष से मिलकर अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराना चाहते थे. लेकिन उन्होंने हमसे मिलने तक की जहमत नहीं उठाई. कार्यकर्ताओं ने कहा कि टोंक दौरे पर अगर फिर कभी डोटासरा आते हैं तो उन्हें हमारे विरोध का सामना करना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.