ETV Bharat / state

टोंक में नेशनल हाईवे 52 पर ट्रेलर और ट्रक की टक्कर..एक की मौत - टोंक सड़क हादसा

टोंक के बरौनी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 52 पर रविवार को ट्रेलर और ट्रक की भिड़ंत हो गई. टक्कर में ट्रेलर चला रहे खलासी की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही चालक को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

tonk latest news,  rajasthan latest news
नेशनल हाईवे 52 पर ट्रेलर और ट्रक की टक्कर
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 2:40 PM IST

टोंक. जिले के बरौनी थाना क्षेत्र के सोहेला गांव के पास नेशनल हाइवे 52 पर रविवार की सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां ट्रेलर और ट्रक की टक्कर में ट्रेलर चला रहे खल्लासी कि मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चालक को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

वाहनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि दुर्घटना के बाद ट्रक सड़क से 20 फिट दूर जा पलटा. हादसे में ट्रेलर के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. बरोनी थानान्तर्गत सोहैला के पास एनएच 52 पर रविवार सुबह करीब 4 बजे दो वाहनों की भिड़ंत में एक खलासी की जान चली गई. इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया. जिससे हाईवे को वनवे कर वाहनों को डायवर्ड करवाना पड़ा. ट्रक सरसों की बोरियों से भरा था.

पढ़ें: कोरोना का असर कम होते ही गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा के मोर्चे बोलेंगे हल्ला, रणनीति हुई तैयार

टक्कर से रोड़ पर बोरिया फैल गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. बरोनी थाना हेड कांस्टेबल रामदेव शर्मा ने बताया कि ट्रेलर जयपुर से टोंक जा रहा था. जिसमें मृतक ट्रेलर खलासी रमेश पुत्र मोहन लाल जाति रेगर गांव इन्दोदा उम्र (25)वर्ष थाना घाड़ जिला टोंक का रहने वाला था. जो स्वंम गाडी चला रहा था.

ट्रेलर चालक गणेश पुत्र रतन लाल जाति रेगर उम्र (27)वर्ष निवासी मुगलानी थाना घाड़ जिला टोंक को चोटे आई है. जिसका टोंक सहादत अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा हौ. दूसरी तरफ मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

टोंक. जिले के बरौनी थाना क्षेत्र के सोहेला गांव के पास नेशनल हाइवे 52 पर रविवार की सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां ट्रेलर और ट्रक की टक्कर में ट्रेलर चला रहे खल्लासी कि मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चालक को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

वाहनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि दुर्घटना के बाद ट्रक सड़क से 20 फिट दूर जा पलटा. हादसे में ट्रेलर के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. बरोनी थानान्तर्गत सोहैला के पास एनएच 52 पर रविवार सुबह करीब 4 बजे दो वाहनों की भिड़ंत में एक खलासी की जान चली गई. इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया. जिससे हाईवे को वनवे कर वाहनों को डायवर्ड करवाना पड़ा. ट्रक सरसों की बोरियों से भरा था.

पढ़ें: कोरोना का असर कम होते ही गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा के मोर्चे बोलेंगे हल्ला, रणनीति हुई तैयार

टक्कर से रोड़ पर बोरिया फैल गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. बरोनी थाना हेड कांस्टेबल रामदेव शर्मा ने बताया कि ट्रेलर जयपुर से टोंक जा रहा था. जिसमें मृतक ट्रेलर खलासी रमेश पुत्र मोहन लाल जाति रेगर गांव इन्दोदा उम्र (25)वर्ष थाना घाड़ जिला टोंक का रहने वाला था. जो स्वंम गाडी चला रहा था.

ट्रेलर चालक गणेश पुत्र रतन लाल जाति रेगर उम्र (27)वर्ष निवासी मुगलानी थाना घाड़ जिला टोंक को चोटे आई है. जिसका टोंक सहादत अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा हौ. दूसरी तरफ मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.